Close

फैन के पीछे शाहरुख़ ख़ान!

[wp_colorbox_media url="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/11/Adv-LIVOGEN-new-1.jpg" type="image" hyperlink="https://www.oshoinsight.net/wp-content/uploads/2017/11/Arrow-Livogen.png" class="lightbox-text"]यूं तो फैन्स शाहरुख़ ख़ान के पीछे भागते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स रहते हैं बेताब. लेकिन इस बार हुआ है कुछ हटके. शाहरुख़ ख़ान कर रहे हैं अपने फैन का पीछा. अब स्टार भागेगा फैन के पीछे, इसी लाइन के साथ ट्विटर पर शाहरुख़ ने शेयर की है अपनी फिल्म फैन की एक पिक्चर, जिसमें वो कर रहे हैं ख़ुद का ही पीछा.[wp_colorbox_media url="https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/11/Adv-LIVOGEN-new-1.jpg" type="image" hyperlink="https://www.oshoinsight.net/wp-content/uploads/2017/11/Arrow-Yellow.png" class="lightbox-text"] CdiIbu6VAAIlc4Q
एक तरफ़ जहां शाहरुख़ फिल्म में[wp_colorbox_media url="market://details?id=com.ayurvedichomeremedies" type="url" class="lightbox-text" hyperlink="https://www.gstatic.com/android/market_images/web/favicon_v2.ico"]स्टार बने हैं, तो वहीं फैन का कैरेक्टर भी वही निभा रहे हैं. ये फोटोग्राफ़ जितनी इंट्रेस्टिंग है, उतने ही कमाल के हैं [wp_colorbox_media url="https://www.youtube.com/embed/KhWp17GpRpA" type="youtube" hyperlink="https://www.youtube.com/yts/img/favicon_32-vflOogEID.png" class=""]फैन के प्रोमोज़ और गाने. चलिए हम उम्मीद यही करते हैं कि फैन की रिलीज़ के बाद स्टार नहीं, बल्कि शाहरुख़ के जबरे फैन्स भागे उनके पीछे.

Share this article