Close

जाह्नवी कपूर के बर्ताव पर फ़िदा फैंस ;जानिए क्यों बरस रहा है ‘रूही’ पर लोगों का प्यार! (Fans are Impressed by the Behaviour of Jahnavi Kapoor; Know why the Love For ‘Roohi’ is Raining!)

Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'रूही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी जानकारी और तस्वीरें जाह्नवी कपूर अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में जाह्नवी का एक वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. दरअसल जाह्नवी कपूर के फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गयी थी जिसके लिए जाह्नवी कपूर वहां पहुंचीं थीं.लेकिन इस स्क्रीनिंग की खास बात ये थी कि जाह्नवी ने अपने असिस्टेंट अजीम को उनके परिवार के साथ स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था. सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस वीडियो में जाह्नवी कपूर अपने मेहमानों के स्वागत के लिए तो खड़ी ही थी साथ ही उनके बच्चे कोअपनी गोद में लेकर उन्होंने तस्वीर भी खिंचवाई। उनका ये उदार और सरल बर्ताव लोगों को खूब पसंद आ रहा है.और उनकी काफी तारीफ़ भी हो रही है.

Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:गूगल
Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:गूगल
Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अजीम और उनके परिवार के साथ बड़े प्यार और आदर से बात करती दिखाई दे रही हैं.जाह्नवी कपूर ने उनके बच्चे को अपने गोद में लेकर प्यार भी जताया। उनका यही दिलकश अंदाज़ उनके फैंस और फॉलोवर्स को खूब पसंद भी आ रहा है. जाह्नवी कपूर फिल्म रूही को लेकर काफी उत्साहित हैं इसलिए आए दिन उससे जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. फिल्म रूही की शूटिंग के दौरान अपने गेटअप और मेकअप की तस्वीरें जाह्नवी कपूर ने शेयर की।

Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Jahnavi Kapoor
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि फिल्म 'रूही'' में जाह्नवी कपूर डबल रोल में हैं। या फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमे जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव और वरुण भी नज़र आएंगे. जाह्नवी कपूर की फिल्म 'रूही' का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया है. जाह्नवी कपूर के साथ उनके फैंस और दर्शक भी फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म रूही के अलावा जाह्नवी कपूर फिल्म 'गुड लक जेरी' में भी नज़र आएंगीं.

Share this article