Close

जानिए फराह ख़ान ने दीपिका को क्यों चुना था ओम शांति ओम की हीरोइन (Farah Khan Shares The FIRST Photoshoot Pic Of Deepika Padukone Before Casting her For Om Shanti Om!)

कल यानी 10 नवंबर को फिल्म ओम शांति ओम के रिलीज़ हुए 10 वर्ष हो गए. इस अवसर पर फिल्म की डायरेक्टर फराह ख़ान ने दीपिका पादुकोण, शाहरुख ख़ान, अर्जुन रामपाल और श्रेयश तलपड़े के साथ पर्दे के पीछे के बहुत से दिलचस्प पिक्चर्स शेयर किए. उनमें से एक पिक्चर उस फोटोशूट का है, जिसे देखने के बाद फराह ख़ान ने दीपिका को इस फिल्म की हीरोइन के रूप में दीपिका को कास्ट करने का निर्णय किया था. FIRST Photoshoot, Deepika Padukone फराह ख़ान ने शाहरुख ख़ान को फिल्म के लिए शर्ट निकालने के लिए थैंक्स बोला.  फराह ख़ान ने फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल-शेखर को भी शुक्रिया कहा. FIRST Photoshoot, Deepika Padukone फराह ने अर्जुन रामपाल के साथ की एक पिक्चर डाली, जिसमें वे बूढ़े व्यक्ति के गेटअप में हैं. फराह ने लिखा कि वे इस गेटअप में भी हैंडसम दिख रहे हैं. FIRST Photoshoot, Deepika Padukone FIRST Photoshoot, Deepika Padukone FIRST Photoshoot, Deepika Padukone FIRST Photoshoot, Deepika Padukone FIRST Photoshoot, Deepika Padukone FIRST Photoshoot, Deepika Padukone FIRST Photoshoot, Deepika Padukone ओम शांति ओम के 10 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में एक इंटरटेंमेंट पोर्टल से बात करते हुए फराह ने दीपिका की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शाहरुख ख़ान के जन्मदिन की पार्टी में मैंने उससे कहा था कि तुमने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए. फराह दीपिका की तारीफ़ करते हुए बोलीं कि वे सिर्फ़ एेक्टर ही नहीं, बल्कि एक कमर्शियल हीरोइन है. जो अच्छा डांस करती है, ग्लैमरस दिखती है और साथ ही एेक्टिंग भी कर लेती है. उसने अपना करियर बहुत अच्छे से मैनेज किया है और मुझे उस पर गर्व है. ये भी पढ़ेंः Delhi Pollution: वरुण, परिणीति और विजेंदर सिंह भी हैं दिल्ली के प्रदूषण से परेशान[amazon_link asins='B005EB3GS8,B003H2FSR8,B005X6BRY4,B0738RJ2SB' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ea68536a-c5d9-11e7-bb54-bb017e16b87c']  

Share this article