जिन्हें देखने के बाद फराह ख़ान ने कमेंट किया कि अनन्या प्लीज़ अपना डीएनके टेस्ट कराओ. तुम इतनी प्यारी दिखती हो. तुम चंकी की बेटी नहीं लगती. फराह के इस कमेंट को किसी ने मजाक ने उड़ा दिया तो किसी ने इसकी आलोचना की. चंकी के परिवार व फराह में अच्छी दोस्ती है. इसलिए चंकी ने इस कमेंट को हंसी में उड़ा दिया, लेकिन हरकोई इस तरह का मजाक बर्दाश्त नहीं कर सकता.
सुनने में आया है कि अनन्या को सलमान ख़ान के रूप में एक परफेक्ट मेंटर मिल गए हैं और वे जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली हैं. इसके लिए वे पूरी तैयारी ने जुटी हुई हैं. अनन्या सेलेब्रिटी फिटनेस कोच यास्मिन कराचीवाला से फिटनेस की ट्रेनिंग ले रही हैं.
ये भी पढ़ेंःCute! मॉमी करीना के सेट पर पहुंचे छोटे नवाब तैमूर!
ये भी पढ़ेंः ‘तीन तलाक़’ और ‘हलाला’ का दर्द मीना कुमारी ने भी झेला था, पढ़ें पूरी कहानी
.
Link Copied
