Close

Farhan-Shibani Wedding Album: फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने शेयर की शादी की PICS, ससुर जावेद अख्तर के साथ डांस करती नज़र आईं शिबानी(Farhan-Shibani Wedding Album: Farhan Akhtar And Shibani Dandekar Share Dreamy Wedding Pics, Shibani Dances With Father In Law Javed Akhtar)

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लगभग 5 साल तक डेट करने के बाद फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से 19 फरवरी को शादी रचाई थी. ये वेडिंग जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई थी और मीडिया वालों को इस शादी से दूर रखा गया था, इसलिए शादी की कुछ ही तस्वीरें सामने आई थीं. इसलिए शादी की तस्वीरों के लेकर फैंस के दिलों में बेसब्री थी. फैंस की इसी बेसब्री को देखते हुए अब फरहान अख्तर ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों की शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. तस्वीरें शेयर किए हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं और ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं.

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन बने फरहान अख्तर और शिबानी साथ में काफी खूबसूरत लग लग रहे हैं.

इन तस्वीरों में फरहान अख्तर और शिबानी को एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे का साथ पाकर कितने खुश हैं, इसका नजारा आप यहां देख सकते हैं.

वेडिंग के दौरान फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने एक दूसरे के संग रोमांटिक कपल डांस भी किया. दूल्हा-दुल्हन बने फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर साथ में परफेक्ट कपल लग रहे थे.

फरहान ने शादी की कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो आपका दिल खुश कर देंगी इन तस्वीरों में दोनों की शानदार केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फरहान ने उनकी प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया है और लोगों से अपनी नई जर्नी के लिए दुआएं मांगी हैं.

शादी के दौरान कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती की. इस मौके पर शिबानी में अपने ससुर जावेद अख्तर के साथ डांस भी किया.

शिबानी दांडेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत वेडिंग पिक्स शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है मिस्टर एंड मिसेज. इन तस्वीरों में रेड ब्राइडल गाउन में शिबानी का लुक काफी चर्चा में रहा. शादी के बाद शिबानी ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदल लिया है.

शिबानी दांडेकर के ब्राइडल लुक के अलावा जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो है, उनकी शादी क्योंकि इस कपल ने ना तो निकाह पढ़ा और ना ही फेरे लिए. कपल ने Vow और रिंग सेरेमनी कर सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का फैसला किया.

उनकी वेडिंग फोटोज़ पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं. सबा पटौदी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, बिपाशा बसु जैसे कई सेलेब्स ने न्यूली वेड कपल को कमेंट कर बधाई दी है. वहीं फैंस भी लगातर कमेंट कर फरहान शिबानी को कांग्रचुलेट कर रहे हैं.

Share this article