रेड कलर की सितारों वाली साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं जाह्नवी कपूर, साथ में है सेम कलर का बलाऊज़. इसे आप करवाचौथ में भी ट्राई कर सकती हैं.

रेड ही नहीं इस पेस्टल कलर की मनीष मल्होत्रा की साड़ी में भी जाह्नवी बेहद प्यारी लग रही हैं.

करीना भी बेहद हसीन लग रही हैं. साथ में सेक्सी ब्लाउज़ उनके लुक को और भी सेक्सी बना रहा है.

कटरीना भी किसी से कम नहीं लग रही. उनका लुक काफ़ी एलीगेंट लग रहा है.

कटरीना की ये अर्दी कलर की साड़ी मलाइका की याद दिला रही है, हाल ही में मलाइका ने भी मनीष मल्होत्रा की सीक्वेन साड़ी एक शो के लिए पहनी थी जिसमें वो काफ़ी हॉट और एलीगेंट लग रही थीं.


काजोल की नेवी ब्ल्यू कलर की साड़ी आपको मेजर फैशन गोल दे रही है.

भूमि पेड़नेकर ने एक बार नहीं कई बार सीक्वेन साड़ी पहनी है और हर बार वो खूबसूरत ही लगी हैं.

करिश्मा कपूर स्टाइल दीवा हैं, वो इस ब्लैक सीक्वेन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ब्लाउज़ भी काफ़ी सेक्सी है.

कृति सैनन भी इस क्रीमिश गोल्डन-वाइट साड़ी में फ़ेस्टिवल लुक के लिए आपको इंस्पायर कर रही हैं. उनका सेक्सी ब्लाउज़ बेहद ग्लैमरस लग रहा है और ट्रेडिशनल ज्वेलरी और जूड़ा व गजरा उनको पारंपरिक लुक दे रहा है. वो लग रही हैं बेहद प्यारी!


स्टाइल की बात हो तो तारा सुतारिया और दीपिका कैसे पीछे रह सकती हैं? तारा ने पेस्टल न्यूड कलर पहना है तो दीपिका ने इलेक्ट्रिक ब्ल्यू!

जैकलीन इस पीले रंग की साड़ी और सिल्वर ब्लाउज़ में क़हर ढा रही हैं तो क्यों ना आप भी ट्राई करें.

Photo courtesy: all pictures- Instagram