'द कपिल शर्मा शो' की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. लेकिन अब सुगंधा मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनकी शादी में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में FIR दर्ज की गई है. ये है पूरा मामला…
कोरोनाकाल में कई सेलिब्रिटीज़ ने शादी की है और इसी कड़ी में हाल ही में कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने भी अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की है.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. लेकिन शाद के नौ दिन बाद ही खबर है कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी पर FIR दर्ज किया गया है.
बता दें कि सुगंधा मिश्रा की शादी जालंधर, पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना में बहुत ही शाही तरीके से संपन्न हुई थी. बताया ये गया था कि सुगंधा और संकेत की शादी में सिर्फ कपल के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे, लेकिन शादी के नौ दिन बाद कपल के खिलाफ शादी में कोरोना के नियमों का पालन न करने के मामले में FIR दर्ज की गई है और इसकी जांच भी शुरू हो गई है. सुगंधा और संकेत की शादी में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में FIR दर्ज होने की खबर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
खबरों के अनुसार, फगवाड़ा पुलिस ने उनके खिलाफ वेडिंग सेरेमनी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है. इनकी शादी को लेकर आरोप ये है कि शादी में नियमों को तोड़कर भीड़ जुटी थी और कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया था.
कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शादी में सिर्फ 40 लोगों के मौजूद रहने की अनुमति थी, लेकिन आरोप ये है कि सुगंधा और संकेत की शादी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
इस मामले में अभी हमें इतनी ही जानकारी मिली है, आगे क्या होता है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.