आ गया ‘जग्गा जासूस’! ब्रेकअप के बाद भी रणबीर-कैटरीना की ज़बरदस्त केमेस्ट्री (First Look Of Jagga Jasoos Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आ गया जग्गा जासूस. अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ब्रेकअप की ख़बरों के बाद ये रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की पहली फिल्म साथ होगी. वैसे फिल्म का ट्रेलर देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. एक लाजवाब केमेस्ट्री नज़र आ रही है फिल्म में. इस एडवेंचर ड्रामा में कैटरीना कैफ हैं जर्नलिस्ट की भूमिका में, तो वहीं रणबीर कपूर बने हैं एक डिटेक्टिव. सबसे ख़ास बात यह है कि रणबीर पहली बार इस फिल्म के ज़रिए प्रोड्यूसर बन रहे हैं. इस फिल्म को बनाने में साढ़े तीन साल का समय लगा है और अब ये फिल्म बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें: आनंदी यानी अविका गौर हो गई हैं 20 साल की!
14 जुलाई को जग्गा जासूस रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=YheC-4Qgoro
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.