टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 228.09 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अक्षय कुमार का तीसरा नंबर है. उनकी कमाई 185 करोड़ रुपए रही. चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं जिनकी कमाई 112 करोड़ रुपए रही है. टॉप-5 में दीपिका इकलौती महिला हैं, जबकि उनके पति रणवीर सिंह 84.67 करोड़ के साथ आठवें नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी 101.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं. सलमान की कमाई में एक साल में 9% का इजाफा हुआ. वहीं, विराट कोहली की कमाई में 126% की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह अक्षय कुमार की कमाई एक साल में 88%, दीपिका पादुकोण की 66% और महेंद्र सिंह धोनी की आमदनी
60% बढ़ी.
देश के कई सेलेब्रिटीज़ के बीच इंडियन टेलीविजन आर्टिस्ट्स ने भी कमाई के मामले में सफलता पाई है. इस सूची में कुछ 9 टीवी आर्टिस्ट जगह बनाने में कामयाब रहे. स्टैंडअप कॉमेडियन में भारती की कमाई 13.95 करोड़ रही. इस आंकड़े के साथ भारती 74वीं रैंक पर रहीं. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की कमाई 11.81 करोड़ रही. टीवी एक्टर करन की कमाई 11.01 करोड़ रही. उन्हें 84वीं रैंक मिली. जबकि ये हैं मोहब्बतें फेम इशिता यानी दिव्यांका दाहिया 7.8 करोड़ की कमाई के साथ 94वीं रैंक हासिल की.
ये भी पढ़ेंः अंशुला ने मां को याद करके लिखा भावुक संदेश, अर्जुन कपूर ने दिया ये जवाब (Arjun Kapoor Calms Sister Anshula As She Remembers Their Mom)
Link Copied
