Close

Karwa Chauth 2023: दीपिका पादुकोण से लेकर सोनम कपूर तक, ये अभिनेत्रियां नहीं रखती करवा चौथ का व्रत (From Deepika Padukone to Sonam Kapoor, These Actresses do not Observe Karwa Chauth Fast)

अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ इस साल 1 नवंबर को देशभर में मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और रात में चांद का दीदार करने के बाद पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को लेकर आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिलता है. एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाती हैं तो वहीं कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. आइए जानते हैं दीपिका पादुकोण से लेकर सोनम कपूर तक, आखिर कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं.

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान करवा चौथ का व्रत रखने में विश्वास नहीं रखती हैं. करीना की मानें तो उन्हें करवा चौथ का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है. जी हां, हर त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाने वाली करीना का कहना है कि पति से प्यार ज़ाहिर करने के लिए व्रत की ज़रूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: परिणीति चोपड़ा से लेकर कियारा आडवाणी तक, शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी ये अभिनेत्रियां (From Parineeti Chopra to Kiara Advani, These Actresses will Celebrate Their First Karwa Chauth After Marriage)

सोनम कपूर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार सोनम कपूर भले ही हर फेस्टिवल को पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करती हैं, लेकिन वो अपने पति आनंद आहूजा के लिए करवा चौथ का व्रत रखने में विश्वास नहीं करती हैं. शादी के बाद से सोनम ने कभी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखा.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण भी अपने पति रणवीर सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. दीपिका की मानें तो आपस में प्यार और विश्वास बनाए रखने के लिए व्रत रखने से ज्यादा एक-दूसरे का साथ देना ज्यादा ज़रूरी होता है.

ट्विंकल खन्ना

खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 22 साल हो चुके हैं, लेकिन ट्विंकल ने इतने सालों में कभी भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखा. ट्विंकल का मानना है कि किसी एक के व्रत रखने से दूसरे की उम्र लंबी नहीं हो सकती है.

हेमा मालिनी

हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का मानना है कि एक-दूसरे के लिए प्यार दिल में होना चाहिए, इसके लिए व्रत रखने की ज़रूरत नहीं है. हेमा जी शादी के इतने सालों बाद भी अपने पति धर्मेंद्र के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. यह भी पढ़ें: ससुराल में मनाएंगी कियारा आडवाणी अपना पहला करवाचौथ, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिल्ली के लिए हुईं रवाना, एयरपोर्ट पर रोमांटिक अंदाज़ में दिखा कपल… (Kiara Advani Heads To Delhi With Husband Sidharth Malhotra For First Karwa Chauth)

रत्ना पाठक

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रत्ना पाठक का मानना है कि विधवा होने के डर से पति की लंबी उम्र के लिए उपवास क्यों करें? अपनी इसी सोच की वजह से रत्ना पाठक ने शादी के बाद से कभी अपने पति नसीरुद्दीन शाह के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखा.

Share this article