इसमें कोई दो राय नहीं है कि बंगाली एक्ट्रेस नुरसत जहां की खूबसूरती पर लाखों फैन्स फिदा हैं, लेकिन एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. संसद में सिंदूर लगाकर पहुंचने से लेकर गैरकानूनी शादी और अपनी कंट्रोवर्शियल लव स्टोरी को लेकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी है. अगर यह कहा जाए कि नुसरत जहां की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. आइए एक नज़र डालते हैं नुसरत जहां की विवादों से भरी ज़िंदगी के कुछ पहलुओं पर, जिसे लेकर एक्ट्रेस खूब चर्चा में रहीं.
नुसरत जहां का जन्म 8 जनवरी 1990 को कोलकाता के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई यहीं पूरी की, फिर अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक्ट्रेस ने टॉलीवुड फिल्म 'शोत्रु' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, फिर वो बंगाली फिल्म 'खोका 420' में नज़र आईं, जिसके बाद पूरे बंगाल में एक्ट्रेस रातोंरात पॉपुलर हो गईं. यह भी पढ़ें: क्या नुसरत जहां ने कराई नाक की सर्जरी? डिलीवरी के बाद बॉडी में आए बदलाव को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (Did Nusrat Jahan Undergo Nose Surgery? Actress Said This Thing About The Changes in Her Body After Delivery)
बेहद कम उम्र में रीजनल फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने के बाद उन्होंने ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी से चुनाव लड़ा, जिसमें वो भारी मतों से विजयी हुईं और सांसद बनकर उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली नुसरत जहां की लव लाइफ काफी कंट्रोवर्सी में रही है.
पहले तो नुसरत ने निखिल जैन के साथ लव स्टोरी को लेकर सुर्खियां बटोरी, फिर अपनी गैरकानूनी शादी को लेकर वो कंट्रोवर्सी में घिर गईं. बताया जाता है कि कोलकाता के गरियाहाट में निखिल जैन से उनकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान निखिल को एक टॉप मॉडल की तलाश थी, ऐसे में उनके प्रमोशनल ग्रुप ने उन्हें नुसरत के नाम का सुझाव दिया था.
पहली ही मुलाकात में निखिल नुसरत से खासा प्रभावित हो गए थे और तीसरे फोटोशूट के बाद दोनों डेट पर गए थे. दोनों की दिलचस्पी एक-दूसरे में जागने लगी और उन्होंने डेटिंग शुरु कर दी. बताया जाता है कि अपने बर्थडे पर निखिल ने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज़ किया था, जिसे एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट कर लिया और फिर 19 जून 2019 को दोनों ने तुर्की के बोडरम में शादी कर ली.
शादी के बाद नुसरत जब मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, चूड़ी और गले में मंगलसूत्र पहनकर संसद पहुंची थीं तब उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था. उसके बाद नुसरत जहां की शादी की चर्चा पूरे शहर में हुई, लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद दोनों के बीच अलगाव की खबरें मीडिया में आने लगीं. आखिरकार एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया था कि उनकी शादी गैरकानूनी है, क्योंकि उनकी शादी विदेशी धरती पर हुई थी.
निखिन जैन से अपनी शादी को गैरकानूनी बताने के बाद निखिल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दावा किया था कि वो पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे. उन्होंने एक अच्छा पति बनने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक साल में ही शादी और इस रिश्ते को लेकर नुसरत का रवैया बदल गया. उनके पति ने यह भी दावा किया था कि 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना सामान लेकर उनके फ्लैट से निकलकर अपने फ्लैट में शिफ्ट हो गई थीं.
जिस समय निखिल जैन और नुसरत जहां की शादी को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही थी, उसी दौरान एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. निखिल से अलगाव और प्रेग्नेंसी को लेकर हो रहे विवाद के बीच एक्टर और बीजेपी नेता यश दास गुप्ता के साथ एक्ट्रेस की नजदीकियों ने सबका ध्यान उस तरफ खींच लिया. उस समय ऐसी खबरें आने लगी थीं कि यश दास गुप्ता के साथ नज़दीकियों के चलते ही एक्ट्रेस का अपने पति निखिल से सेपरेशन हुआ है. यह भी पढ़ें: निखिल जैन से अपनी विवादित शादी को लेकर नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया (Nusrat Jahan Breaks Her Silence About Her Controversial Marriage With Nikhil Jain, said- I was Only Shown Wrong in Every Way)
गौरतलब है कि यश दास गुप्ता के साथ अपने अफेयर की खबरों के बीच ही एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म दिया और बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद उन्होंने यश के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाते हुए यह ऐलान किया था कि वो यश दास गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनके बच्चे का पिता कोई और नहीं, बल्कि यश दास गुप्ता ही हैं.