Close

गौहर खान से लेकर मोना सिंह तक, टीवी की इन फेमस एक्ट्रेस ने 35 साल की उम्र के बाद रचाई शादी (From Mona Singh to Gauahar Khan, TV Actresses Who Married After Age of 35)

अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से दिलों को जीतने वाली टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में टीवी पर बहू का किरदार निभाया, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्होंने सही लाइफ पार्टनर के लिए लंबा इंतज़ार किया, जबकि कुछ एक्ट्रेसेस ने शादी से पहले अपने पार्टनर को अच्छी तरह से जानने के लिए समय लिया. चलिए जानते हैं गौहर खान से लेकर मोना सिंह तक, टीवी की वो कौन-सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने 35 साल की उम्र के बाद शादी रचाई और अपना घर बसाया.

गौहर खान

Gauhar Khan
Photo Credit: Instagram

'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान ने लॉकडाउन के दौरान शादी की और जीवनसाथी के रूप में उनकी ज़िंदगी में ज़ैद दरबार आए. गौहर और ज़ैद दरबार ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 25 दिसंबर 2020 को शादी कर ली. गौहर ने 37 साल की उम्र में शादी की है और शादी के बाद पति ज़ैद के साथ अपनी मैरिड़ लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

मोना सिंह

Mona Singh
Photo Credit: Instagram

टीवी की फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह ने जब शादी की तब उनकी उम्र 37 साल थी. मोना ने श्याम गोपालन के साथ दिसंबर 2019 में शादी की थी. बताया जाता है कि दोनों शादी से पहले रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.

किश्वर मर्चेंट

Kishwar Merchant
Photo Credit: Instagram

किश्वर मर्चेंट ने शादी से पहले सुयश राय को कुछ सालों तक डेट किया था और डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. किश्वर सुयश के साथ साल 2016 में शादी के बंधन में बंधी थी और उस दौरान किश्वर की उम्र 35 साल थी. फिलहाल कपल अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार है.

कविता कौशिक

Kavita Kaushik
Photo Credit: Instagram

'एफआईआर' एक्ट्रेस कविता कौशिक ने साल 2017 में अपने अच्छे दोस्त रोनित बिस्वास के साथ शादी की थी. उस दौरान कविता की 36 साल की थीं. एफआईआर की एक्ट्रेस को आखिरी बार 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.

कश्मीरा शाह

Kashmirira shah
Photo Credit: Instagram

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को हाल ही में 'बिग बॉस 14' में देखा गया था. इसके अलावा कश्मीरा कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2013 में गुपचुप तरीके से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग शादी कर ली थी, उस दौरान कश्मीरा 41 साल की थीं. कपल ने साल 2017 में सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों का स्वागत किया.

नारायणी शास्त्री

Narayani Shastri
Photo Credit: Instagram

नारायणी शास्त्री जब 37 साल की थीं, तब उन्होंने स्टीवन ग्रेवर के साथ शादी की. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी को करीब डेढ़ साल तक सीक्रेट रखा था. शादी के बाद नारायणी के पति मुंबई शिफ्ट हो गए, ताकि एक्ट्रेस अपना काम जारी रख सकें.

Share this article