बॉलीवुड के कई यंग सेलेब्रिटी कपल्स अपने फैन्स को अक्सर कपल गोल्स देते नज़र आते हैं. उनकी जोड़ी को फैन्स इस कदर पसंद करते हैं कि उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं, इसलिए उनसे जुड़े रहने के लिए फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं. वैसे तो शादी के बाद हर कपल अपने पार्टनर को प्यार से किसी न किसी नाम से पुकारता है. ऐसे में फैन्स भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर बॉलीवुड के कपल्स एक-दूसरे को प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं. आइए जानते हैं रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका रणवीर तक, अपने पार्टनर को प्यार से ये सेलेब्रिटी कपल्स किस नाम से पुकारते हैं.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और क्यूट आलिया भट्ट पिछले साल ही शादी से बंधन में बंधे थे और अब वो पैरेंट्स भी बन चुके हैं. बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. शादी के बाद रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को प्यार से 'आलू' कहकर बुलाते हैं. हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि आलिया उन्हें प्यार से क्या कहकर बुलाती हैं. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी रियल लाइफ कपल बन चुके हैं और दोनों की रियल लाइफ केमेस्ट्री को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं. रणवीर और दीपिका पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. रणवीर अपनी पत्नी दीपिका को प्यार से 'बेबी' और 'छपली' कहकर बुलाते हैं, जबकि दीपिका अपने पति को प्यार से 'कैंडी' कहकर पुकारती हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. दोनों पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी प्राइवेसी हर हाल में मेंटेन रहे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पति विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का को ‘नुष्की’ कहकर बुलाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की उम्र के बीच एक बड़ा फासला है, बावजूद इसके दोनों का रिश्ता काफी मज़बूत है और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस को प्यार से 'जान' कहकर बुलाती हैं.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अरैंज मैरिज है. दोनों दो बच्चों के प्राउट पैरेंट्स हैं और अरैंज मैरिज होने के बावजूद दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिलती है. बात करें मीरा की तो वो अपने पति शाहिद को 'शाडू' और 'टॉमी' कहकर बुलाती हैं.
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में अर्जुन ने बताया था कि वो मलाइका को प्यार से मलाइका ही कहकर बुलाते हैं, जबकि मलाइका उन्हें 'मैड हेटर' कहकर पुकारती हैं.