इंटरनेट के इस दौर में जहां बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स लगातार फैन्स के साथ शेयर करते हैं तो वहीं कुछ सेलेब्रिटीज़ ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव न रहकर अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. ये सितारे अपनी स्टोरीज़ या खुद से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचते हैं, साथ ही इनमें से कई सेलेब्स ने तो सोशल मीडिया पर अपना पर्सनल अकाउंट तक नहीं बनाया है. सोशल मीडिया से दूर रहने वाले सितारों में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तक के नाम शामिल हैं, चलिए एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट में शामिल सितारों पर...
रेखा
हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा वैसे तो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन वो अपनी लाइफ को पर्सनल रखने में विश्वास रखती हैं. यही वजह है कि रेखा ने कभी सोशल मीडिया की तरफ रुख नहीं किया और न ही सोशल मीडिया पर अपना कोई अकाउंट बनाया है. यह भी पढ़ें: ऑर्गेनिक खेती में हाथ आज़मा रहे हैं बॉलीवुड के ये सितारे, सलमान खान से लेकर जूही चावला तक के नाम हैं शामिल (These Bollywood Stars are Trying Their Hand at Organic Farming, Names from Salman Khan to Juhi Chawla are Included)
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साल 2018 में सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट शुरू तो किया था, लेकिन वो काफी कम ही एक्टिव रहते थे. सोशल मीडिया पर आने के बाद साल 2021 में उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया था. एक्टर की मानें तो सोशल मीडिया के कारण वो अपने काम पर ठीक से फोकस नहीं कर पाते हैं.
रणबीर कपूर
वैसे तो आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं. रणबीर भले ही खुद से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर न शेयर करते हों, लेकिन आलिया इस मामले में उनसे काफी आगे हैं.
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बात करें तो उन्होंने अब तक सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया ही नहीं है, लेकिन एक्टर के नाम से इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई फैन पेज ज़रूर मौजूद हैं. वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और उनके पति आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया से काफी दूर रहना ही पसंद करते हैं. हालांकि रानी मुखर्जी के नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज मौजूद हैं, लेकिन रानी का कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है.
इमरान खान
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का सोशल मीडिया पर अकाउंट तो है, लेकिन वो सालों पहले उसका इस्तेमाल करना छोड़ चुके हैं. एक्टर ने खुद अपने इंस्टा बायो में यह मेंशन भी किया है कि वो सोशल मीडिया से संतुष्ट नहीं हैं. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाले इमरान ने साल 2018 में आखिरी बार पोस्ट किया था. यह भी पढ़ें: सिंगिंग रियलिटी शो में नहीं चल सका था इन सिंगर्स का जादू, लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप गायकों में हैं शुमार (Magic of These Singers Could Not Work in The Singing Reality Show, But Today They Are Among the Top Singers of Bollywood)
जया बच्चन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखना ही पसंद करती हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना रास नहीं आता है, जबकि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन कुछ न कुछ अपडेट फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.