करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार कल पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. आम लोगों से लेकर खास लोगों तक ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस (TV actresses celebrate Karwa Chauth) तक ने पति के लिए व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा की और व्रत तोड़ने के बाद देर रात सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं टीवी एक्ट्रेसेस के करवा चौथ सेलिब्रेशन की एक झलक.
टीवी की अनुपमा (Anupama) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) ने करवा चौथ के मौके पर फोटोज शेयर की. जिसमें उनका काफी सिंपल लुक देखने को मिला. रूपाली गांगुली ने फल मेवों की एक तस्वीर शेयर की, फिर ट्रेडिशनल साड़ी पहने हुए अपनी चूड़ियों की एक तस्वीर भी दिखाई.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने पूरी लेडीज गैंग के साथ करवा चौथ मनाया और खूब मस्ती भी की. कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी (Ginni Chatrath) ने भारती सिंह के साथ ही करवा चौथ सेलिब्रिट किया.
छोटी बहू यानी रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने प्रेग्नेंसी में भी करवा चौथ का व्रत रखा, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने वीडियो कॉलिंग पर पति अभिनव शुक्ला का चेहरा देखकर अपना व्रत तोड़ा.
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपनी गर्ल गैंग के साथ करवा चौथ मनाया. उन्होंने मेहंदी लगवाई और गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती भी की. रात को उन्होंने अपने चांद को देखकर व्रत तोड़ा जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.
नई नई मां बनीं पंखुड़ी अवस्थी (Pankhudi Awasthi) ने बच्चों के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया. पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर मेहंदी की भी झलक दिखाई और अपने पति गौतम रोडे (Gautam Rode) के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं.
करवा चौथ पर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)ने पहले मेहंदी डिजाइन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेहंदी रच गई है'. इसके बाद किश्वर मर्चेंट ने रेड कलर के सूट में अपना करवा चौथ लुक शेयर किया, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आया.