- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
फिल्म ‘भारत’ से...
Home » फिल्म ‘भारत’ से...
फिल्म ‘भारत’ से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो फिल्म देखने से पहले आपको अवश्य जानने चाहिए (Fun Facts About Salman Khan and Katrina Kaif’s Bharat that you must know before you watch the film)

कल यानी 5 जून को रिलीज़ (Release) होनेवाली फिल्म (Film) भारत (Bharat) इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म जब से बनना शुरू हुई है, तब से ही किसी न किसी कारण से यह चर्चा में है. फिल्म के प्रोमो और गाने देखकर लगता है कि भारत बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी और टिकट विंडो पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. आप इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. इसलिए हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी बेसब्री और बढ़ जाएगी.
पहली फिल्म जिसमें सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ 5 दशकों तक रोमांस करते दिखेंगे
यह पहली फिल्म है, जिसमें ली़ड एक्टर्स सलमान और कैटरीना 18 से लेकर 72 साल तक की उम्र में दिखाया जाएगा.
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सबसे ज़्यादा एक्स्ट्रा कलाकार
इस फिल्म में सबसे ज़्यादा जूनियर आर्टिस्ट और एक्स्ट्रा कलाकारों का इस्तेमाल किया गया है. जब आप 1947 के बंटवारे का सीन देखेंगे तो आपको इस बात का एहसास हो जाएगा.
चार देशों में शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग माल्टा, अबु धाबी, स्पेन और भारत में की गई है. इंडिया में इसकी शूटिंग नई दिल्ली, मुंबई और पंजाब में हुई है.
डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र के साथ सलमान और कैटरीना की हैट्रिक
फिल्म भारत में सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ तीसरी बार अली अब्बास जफ़र के साथ काम कर रहे हैं. सलमान ने उनके साथ टाइगर जिंदा है और सुल्तान में काम किया था, जबकि कैटरीना ने उनके साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर जिंदा है में काम किया था.
फिर से सलमान और जैकी श्रॉफ एक साथ
पांचवी बार सलमान ख़ान और जैकी श्रॉफ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. यह जोड़ा इसके पहले बंधन, क्योंकि, वीर और कहीं प्यार ना हो जाए में एक साथ काम कर चुका है.
वरुण धवन कैमियो
जी हां, इस फिल्म में वरुण धवन का छोटा-सा रोल है. है ना, वरुण के फैन्स के लिए खुशखबरी.
इस फिल्म के लिए सलमान ने कुछ अलग किया है
सलमान को प्रोस्थेटिक्स बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने पहली बार यह भी करवाया है.
हॉलीवुड कनेक्शन
इस फिल्म के मेकर्स ने ब्रैड पीट स्टारर द क्यूरियस केज ऑफ बेंजामिन बटन में इस्तेमाल की गई कंप्यूटर ग्राफिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक एक्टर के चेहरे को दूसरे एक्टर की बॉडी पर इंपोज़ किया गया है.
https://www.instagram.com/p/Bw6O6M_FOIo/
हिट जोड़ी
सलमान और कैटरीना की हिट जोड़ी छठवीं बार पर्दे पर दिखेगी. इसके पहले वे दोनों मैंने प्यार क्यों किया (2005), पार्टनर (2007), युवराज (2008), इक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) में एक साथ काम किया.