- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
गौहर खान और पति जैद ने एक दूसरे ...
Home » गौहर खान और पति जैद ने एक द...
गौहर खान और पति जैद ने एक दूसरे को दोबारा क्यों पहनाई जयमाला?(Gauahar Khan And Zaid Darbar Again Exchanged ‘Jai Mala’, Know Why!)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान और जैद दरबार की शादी को एक महीने पूरे होने ही वाले हैं. दोनों पिछले महीने ही 25 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे. और शादी के एक महीने बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे को जयमाला पहनाते नज़र आए. और जयमाला पहनाने की वजह भी बड़ी ही प्यारी है.
गौहर और जैद ने 25 दिसम्बर को निकाह किया था और दोनों के वेडिंग फंक्शन इतने शानदार थे कि उनके फोटोज और वीडियोज़ कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
खैर इन दिनों दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. गौहर खान अक्सर पति जैद के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिलहाल कपल अपने हनीमून के लिए उदयपुर गया हुआ है. और दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. चूंकि उनकी शादी को बहुत जल्द ही एक महीना पूरा होने वाला है, तो इस खुशी को सेलिब्रेट करते हुए दोनों ने एक दूसरे को ‘जयमाला’ भी पहनाया है.
दरअसल गौहर और जैद उस दिन अपने किसी रिश्तेदार के घर डिनर के लिए गए थे. वहीं की कुछ फोटोज अब सामने आए हैं, जिसमें गौहर और जैद केक काटते हुए और एक-दूसरे को जयमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी मौके का एक वीडियो भी गौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, गौहर ने लिखा कि, “प्यारे परिवार के समय के लिए शुक्रिया”. वीडियो में गौहर और ज़ैद ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो…’ पर डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में गौहर ने पिंक और ग्रे -टोंड का शरारा सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वीडियो में दोनों की में बेहद ही प्यारी सी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. फैन्स को भी उन्हें इस रोमांटिक अंदाज़ में देखना बहुत पसंद आ रहा है और वे उनके इस वीडियो का जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे खूब लाइक्स भी मिल रहे हैं.