गौहर खान और ज़ैद दरबार जल्द ही शादी के अटूट बंधन में बांधने वाले हैं लेकिन अभी से उनके शादी की ख़बरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। ज़ैद और गौहर ने अपने सोशल अकाउंट पर प्रि-वेडिंग वीडियो अपलोड किया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों को दुनिया भर से ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं दोनों की जोड़ी काफी ख़ूबसूरत लग रही है.
गौहर और ज़ैद 25 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.बताया जा रहा है शादी का फंक्शन दो दिनों तक चलेगा और शादी मुंबई में ही होगी। ज़ैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं.गौहर को अपनी बहू बनाने के लिए पूरा दरबार परिवार काफी उत्साहित है.प्रि-वेडिंग वीडियो अपलोड करने के साथ ही गौहर ने अपने चाहनेवालों के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. पिछले महीने दोनों ने अपने सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की थी। हाल ही में ज़ैद और गौहर दुबई से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं.
गौहर खान इस पहले बिग बॉस 14 के शुरूआती शो में नज़र आ चुकी हैं.फ़िलहाल दोनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं,उनके फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.