इस दिवाली लॉजिक नहीं सिर्फ़ मैजिक होगा फिल्म गोलमाल अगेन से. गोलमाल की सीरिज़ की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन में रोहित शेट्टी की पुरानी टीम में शामिल हुए हैं दो नए चेहरे परिणीति चोपड़ा और तब्बू. अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुनाल खेमू एक बार फिर साथ हैं. फिल्म के पोस्टर पर इस बार इन सबके अलावा नींबू मिर्च भी नज़र आ रहा है. अंदाज़ा लग ही गया होगा आपको, ये नींबू मिर्च भूतों को दूर भगाने के लिए लगाया गया है. रोहित की इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ भूत भी होंगे.
देखें फिल्म का ये मज़ेदार ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=VgQUwsUHdqc
यह भी पढ़ें: Inside Pictures: करीना की Birthday Bash की पिक्चर्स देखें, पहले तैमूर फिर क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ पार्टी
Link Copied
