फ़िल्म यारियां और ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की. इससे पहले एवलिन ने अपने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड बॉयफ्रेंड तुशान भिंडी संग गुपचुप तरीक़े से शादी रचाकर सबको चौंका दिया था. तुशान ऑस्ट्रेलिया में डेंटल सर्जन हैं. एवलिन की शादी की तस्वीरें फैंस ने काफ़ी पसंद की थी.
अब एवलिन ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी मां बनने की खबर फैंस के साथ साझा की है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एवलिन ने कहा- अपने जन्मदिन पर ये ज़िंदगी का सबसे अच्छा तोहफ़ा है. ऐसा लग रहा है हम चांद पर हैं. लॉक डाउन ख़त्म होने पर हम अपने बच्चे संग फ़ैमिली और दोस्तों से मिलेंगे.
एवलिन ने ज़िंदगी को लेकर अपनी सोच के बारे में भी बात की और कहा कि हमको वही करना चाहिए तो हमको पसंद हो और जो हम करना चाहते हैं. हमें हमेशा ख़ुश रहना चाहिए क्योंकि ख़ुश रहना दरअसल मन की एक अवस्था है. आप रोज़ ये निर्णय लो कि हमें हर हाल में ख़ुश रहना है. ज़िंदगी के क़ीमती पलों को दुखी होकर बर्बाद मत करो.
एवलिन लॉकडाउन से पहले की लाइफ़ को भी बेहद मिस करती हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं रेड कार्पेट, ट्रैवल, भारत की खूबसूरत वादियों को मिस करती हूं. मैं और मेरे पति नेचर लवर हैं और इसीलिए हम दोनों एक दूसरे के लिए बेस्ट हैं और साथ में बेहद ख़ुश भी.
एवलिन ने 15 मई 2021 को शादी की थी जिसकी खबर उन्होंने कई दिनों बाद फैंस को दी थी. अब एवलिन ने अपने इंस्टा पर बेबी बंप की एक पिक्चर भी शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- तुम्हें बाहों में थामने को बेक़रार हूं. एवलिन के दोस्त और फैंस उनको बधाई भी दे रहे हैं.
एवलिन को इस गुड न्यूज़ के लिए हमारी तरफ़ से भी बधाई!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)