Close

मम्मी बननेवाली हैं एवलिन शर्मा, 2 महीने पहले ही गुपचुप तरीके से की थी शादी, गुड न्यूज़ शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- इस वक़्त हम चांद पर हैं! (Good News: Actress Evelyn Sharma Is Expecting First Child With Husband Tushaan Bhindi)

फ़िल्म यारियां और ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की. इससे पहले एवलिन ने अपने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड बॉयफ्रेंड तुशान भिंडी संग गुपचुप तरीक़े से शादी रचाकर सबको चौंका दिया था. तुशान ऑस्ट्रेलिया में डेंटल सर्जन हैं. एवलिन की शादी की तस्वीरें फैंस ने काफ़ी पसंद की थी.

Evelyn Sharma


अब एवलिन ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी मां बनने की खबर फैंस के साथ साझा की है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एवलिन ने कहा- अपने जन्मदिन पर ये ज़िंदगी का सबसे अच्छा तोहफ़ा है. ऐसा लग रहा है हम चांद पर हैं. लॉक डाउन ख़त्म होने पर हम अपने बच्चे संग फ़ैमिली और दोस्तों से मिलेंगे.

Evelyn Sharma

एवलिन ने ज़िंदगी को लेकर अपनी सोच के बारे में भी बात की और कहा कि हमको वही करना चाहिए तो हमको पसंद हो और जो हम करना चाहते हैं. हमें हमेशा ख़ुश रहना चाहिए क्योंकि ख़ुश रहना दरअसल मन की एक अवस्था है. आप रोज़ ये निर्णय लो कि हमें हर हाल में ख़ुश रहना है. ज़िंदगी के क़ीमती पलों को दुखी होकर बर्बाद मत करो.

Evelyn Sharma

एवलिन लॉकडाउन से पहले की लाइफ़ को भी बेहद मिस करती हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं रेड कार्पेट, ट्रैवल, भारत की खूबसूरत वादियों को मिस करती हूं. मैं और मेरे पति नेचर लवर हैं और इसीलिए हम दोनों एक दूसरे के लिए बेस्ट हैं और साथ में बेहद ख़ुश भी.

Evelyn Sharma

एवलिन ने 15 मई 2021 को शादी की थी जिसकी खबर उन्होंने कई दिनों बाद फैंस को दी थी. अब एवलिन ने अपने इंस्टा पर बेबी बंप की एक पिक्चर भी शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- तुम्हें बाहों में थामने को बेक़रार हूं. एवलिन के दोस्त और फैंस उनको बधाई भी दे रहे हैं.

Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma

एवलिन को इस गुड न्यूज़ के लिए हमारी तरफ़ से भी बधाई!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की तरह ही अपनी टूट रही शादी बचाने के लिए पत्नी संग बिग बॉस 15 में जाना चाहता है टीवी का ये एक्टर! (Inspired By Abhinav Shukla-Rubina Dilaik Now This Tv Actor Wishes To Participate In Bigg Boss To Save His Marriage)

Share this article