एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और गुड न्यूज आ रही है. अब तक छोटे बच्चे की मिमिक्री कर लोगों को हंसानेवाली टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह मां बननेवाली हैं. जी हां भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर करके किया है.
भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी अपने कॉमिक अंदाज में किया है. उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रेग्नेंसी टेस्ट करती और फिर खुशी के मारे चिल्लाती हुई नज़र आ रही हैं.
भारती ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो बाथरूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं, और उनके हाथ में प्रेग्नेंसी किट है. हालांकि पहले तो भारती काफी परेशान होती हैं, लेकिन जैसे ही वो उस किट की तरफ देखती हैं तो वो काफी खुश और इमोशनल हो जाती हैं. वह कहती हैं 6 महीने से मैं इस मोमेंट को कैप्चर करना चाहती थी और अब जाकर ये मोमेंट आया है. मैं मां बनने वाली हूं.
इसके बाद भारती, हर्ष को ये गुड न्यूज देने के लिए जाती हैं जो कमरे में सो रहे होते हैं. पहले तो हर्ष को विश्वास ही नहीं होता, लेकिन फिर जब वह प्रेग्नेंसी किट पर 'पॉजिटिव' देखते हैं तो उन्हें यकीन हो जाता है. वह भारती ये भी पूछते हैं कि कहीं वह मजाक तो नहीं कर रहीं. लेकिन भारती मना कर देती हैं. वीडियोज़ में भारती को खुशी के मारे डांस करते हुए भी देखा जा सकता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए भारती ने लिखा, "ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज." भारती की प्रेग्नेंसी की न्यूज़ कन्फर्म होने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. सभी दोनों को जिंदगी के इस नए सफर को एंजॉय करने के लिए कह रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारती अगले साल अप्रैल में बच्चे को जन्म देंगी.
सबसे पहले जैस्मिन भसीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमे वो, हर्ष, अली गोनि, पुनीत पाठक और उनकी वाइफ भारती के बेबी बंप की ओर पॉइंट आउट करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को इन्होंने कैप्शन दिया है, 'बेबी लिम्बचिया जल्द ही आ रहे हैं'. इसके बाद कई और सेलेब्स ने तस्वीर पोस्ट कर भारती को बधाई दी.
बता दें कि भारती सिंह की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन भारती की ओर से अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला था. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी. हाल ही में कपल ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई थी.