नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक बार फिर मम्मी-पापा बन गए हैं, इस बार उनके घर आया है नन्हा राजकुमार! खुद अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को ये ख़ुशख़बरी दी है और लिखा है- ऊपरवाले की कृपा से हमें आज बेटा हुआ है. नेहा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बेटी मेहर भी अब अपना बेबी टाइटल घर में आए नए मेहमान को देने के लिए पूरी तरह तैयार है. बेदीज़ बॉय आ गया है. आगे अंगद ने पंजाबी में लिखा है कि वाले गुरू मेहर करे नेहा बहुत-बहुत शुक्रिया इस पूरे सफ़र में एक मज़बूत योद्धा की तरह तुम रहीं. चलो अब हम चारों के लिए इसे यादगार बना दें!
अंगद और नेहा को शुभकामनाएं मिलने लगी हैं! अंगद और नेहा को तीन साल की बेटी है मेहर. नेहा अंगद से शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं और दोनों ने साल 2018 में अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था. अब दोनों को बेटा हुआ है और इससे पहले भी अंगद ने कहा था कि दूसरे बेबी के बाद हमारा परिवार पूरा हो जाएगा.
अंगद ने ये ख़ुशख़बरी देने के लिए एक प्यारी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें नेहा बेबी बंप के साथ नज़र आ रही हैं और कपल ने जींस और वाइट टॉप पहना है. अंगद प्यार से नेहा की आंखों me झांक रहे हैं और नेहा भी प्यारभरी मुस्कान बिखेर रही हैं!
नेहा भी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान काफ़ी स्टाइल में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती रही थीं और उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल हुई थीं. कपल को बेटे के जन्म पर बधाई हो!
Photo Courtesy: Instagram