Link Copied
गूगल सर्च ने बॉलीवुड को दिया ट्रिब्यूट (देखें वीडियो)
क्या आप जानते हैं भारत में स्मार्टफोन पर होने वाले 10 सर्च में से एक सर्च बॉलीवुड पर होता है. बॉलीवुड के लिए यूज़र्स की इसी चाहत को देखते हुए गूगल ने अब फोन पर बॉलीवुड से जुड़ी जानकारियों का पता लगाने का तरीक़ा और भी आसान और इंप्रूव कर दिया है. अब लिंक्स शेयर करने की बजाय बॉलीवुड ऐक्टर्स, ऐक्ट्रेस, फिल्म, लोकेशन आदि के बारे में गूगल डायरेक्ट जानकारी देगा. यह जानकारी देने के लिए गूगल ने एक इंवेट ऑर्गनाइज़ किया था, जिसे होस्ट किया करण जौहर ने. गूगल पर यूज़र्स बॉलीवुड के ऐक्टर्स को इतना सर्च करते हैं कि हर साल गूगल मोस्ट सर्च्ड पीपल इन द कंट्री की एनूअल लिस्ट निकालता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले तीन सालों से सनी लिओनी इस सर्च में नंबर वन पर रही हैं. साल 2015 की लिस्ट पर नज़र डालें, तो सनी लिओनी के बाद दूसरे नंबर पर सलमान खान हैं. गूगल ने बॉलीवुड को ट्रिब्यूट देने के लिए एक वीडियो भी बनाया है.
https://youtu.be/eYqEpuifLI8