Close

छोटी-सी ड्रेस में बड़ी हसीन लगीं बड़े अच्छे लगते हैं 2 की प्रिया दिशा परमार, फैंस बोले- इतनी प्यारी कि चांद भी शर्मा जाए… (Gorgeous: Disha Parmar Stuns In Mini Kaftan Dress… Fans Cannot Take Eyes Off)

दिशा परमार इन दोनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया का किरदार निभा रही हैं और फैंस इनको और इनकी सादगी को बेहद पसंद कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि शो गिरती टीआरपी के चलते ऑफ़ एयर होने वाला है लेकिन अब एकता कपूर ने सब सम्भाल लिया है और शो चलेगा.

दिशा अक्सर सिंपल लुक में हुए नज़र आती हैं और लोग उनको ट्रेडिशनल लुक में पसंद करते हैं, बहुत कम ऐसा होता है कि दिशा बेहद ग्लैमरस लुक में तस्वीरें शेयर करती हों. लेकिन इन दिनों दिशा की दिशा बोल्डनेस की तरफ़ बढ़ने लगी है. पिछले दिनों दिशा ने एक ब्रालेट फर टॉप में हॉट पिक्चर्स शेयर की थी जो काफ़ी पसंद की गई थी.

Disha Parmar
Disha Parmar

दिशा बेहद क्लासी अंदाज़ में मॉडर्न आउटफिट कैरी करती हैं और यही वजह है कि लोगों को वो हर लुक में पसंद करते हैं.

दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स अपलोड की हैं जो काफ़ी हॉट और सेक्सी हैं. दिशा ने मिनी काफ़्तान ड्रेस में ये तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस बॉटल ग्रीन फ़्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में दिशा बेहद हसीन लग रही है. दिशा के बाल खुले हैं और उनके पोज़ काफ़ी ख़ूबसूरत. दिशा ने कैप्शन में लिखा है- अगर आप साइन के इंतज़ार में हैं तो वो यहां है…

https://www.instagram.com/p/CXVgo_HMc6p/?utm_medium=copy_link
Disha Parmar

दिशा की इन पिक्चर्स पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कोई उनको क्यूट कह रहा है तो कोई ब्यूटीफुल. किसी ने कहा आपकी मुस्कान बेहद प्यारी है तो किसी के कहा आप बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो, इतनी कि चांद भी शर्मा जाए.

Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar

एक फैन तो कहा कि सुपर हॉटी! कौन बोलेगा यही वो राम की सिंपल सादी प्रिया है… राम की प्रिया और राहुल की हॉटी दिशा में बहुत फ़र्क़ है, सो क्यूट दिशा…

Disha Parmar

Share this article