Close

कृति खरबंदा की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, गुलाबी लहंगा, मांग टीका, नथ, चूड़ा और कलीरें… बेहद प्यारी लगीं एक्ट्रेस, लोग बोले- सेलेब्स में अब तक कि सबसे ख़ूबसूरत दुल्हन… (Gorgeous In Pink: Kriti Kharbanda Shares Unseen Pictures From Her Dreamy Wedding, Fans React)

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को मानेसर के ग्रैंड आईटीसी भारत रिजॉर्ट में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके और अब शादी के बाद कल यही 25 मार्च को कपल ने पहली होली भी मनाई. आज कृति की शादी की कुछ अनसीन पिक्चर्स वायरल हो रही हैं जिन्हें देख फ़ैन्स रिएक्ट कर रहे हैं.

कृति और पुलकित की शादी के आउटफ़िट्स डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किए थे और अनामिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस की शादी की अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं जो बहुत ही ख़ूबसूरत हैं.

इसके अलावा कृति ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी कर वेडिंग आउटफ़िट की पिक्चर शेयर की है और उन सभी डिज़ाइनर्स को टैग करके थैंक्स कहा है, जिन्होंने उनके वेडिंग लुक को इतना गॉर्जियस बनाया.

इन पिक्चर्स में कृति शादी के आउटफ़िट में हैं. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है. मांग टीका, नाक में नथ, हाथों में चूड़ा और कलीरें पहनें वो बहुत प्यारी लग रही हैं. कृति के गले में हेवी जड़ाऊ चोकर भी है. कपल पहले से ही शुद्ध ट्रेडिशनल लुक चाहता था शादी के लिए और ये वाक़ई काफ़ी पारंपरिक और खूबसूरत था.

एक्ट्रेस का वेडिंग आउटफ़िट काफ़ी मायने में अन्य सेलेब्स से अलग था. इसका कलर काफ़ी डिफ़रेंट था और इसका डिज़ाइन काफ़ी पारंपरिक. उनके लहंगे पर गोटापट्टी और पंजाबी फुलकारी का भी टच था. बॉर्डर पर लेस और फ़्लोरल पटच वर्क था और उनका दुपट्टा भी काफ़ी हेवी वर्कवाला था.

अब तक जो भी सेलेब दुल्हन थीं उन्होंने लाइट, वाइट, ऑफ़ वाइट या पेस्टल कलर्स चुने थे लेकिन कृति का शादी का जोड़ा बहुत अलग और खूबसूरत था.

यही वजह है कि फ़ैन्स की नज़रें उनकी तस्वीरों से हट नहीं रहीं. वो कह रहे हैं कि जितनी भी ऐक्ट्रेसेज़ अब तक दुल्हन बनी हैं उनमें सबसे खूबसूरत दुल्हन कृति ही लगी हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/