बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल्स में से एक अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा की शादी का उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कोरोना के चलते कपल की शादी भी टलती जा रही है, लेकिन अब लगता है कि उनके फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. गुड्डू पंडित यानी अली फ़ज़ल की लेटेस्ट पोस्ट से तो कम से कम यही लग रहा है.
दरअसल हाल ही में अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक मेंहदी लगा हाथ दिख रहा है जो फूलों से भरा हुआ है. फोटो के साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि 'मोहब्बत डूडल मेहंदी के साथ..' बता दें कि फोटो में न ही किसी का चेहरा है और न ही किसी को टैग किया गया है.
अली ने जैसे ही यह पोस्ट डाला वह वायरल हो गया. लोग उन्हें तुरंत ही शादी की मुबारकबाद भी देने लगे. साथ ही उनके कुछ फैन्स एक्टर से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी कर ली है? सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अली की पोस्ट पर रेड हॉर्ट इमोजी शेयर कर रियेक्ट किया है. वहीं एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने कॉमेंट करते हुए ओएमजी लिखा है. फैंस भी लगातार अपने फेवरेट गुड्डू भइया को मुबारकेबाद दे रहे हैं.
बता दें कि ऋचा और अली लंबे समय से रिश्ते में है और लिव इन में रह रहे हैं. बता दें कि दोनों की दोस्ती साल 2013 में आई फिल्म फुकरे से शुरू हुई थी, फिल्म के बाद ही दोनों ने डेट करना शुरू किया और रिश्ते में आ गए. ऋचा और अली ने अप्रैल 2020 में शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते भी उन्हें शादी पोस्टपोन करनी पड़ी थी.
कहा जा रहा था कि ये दोनों 2021 में शादी कर लेंगे. ऐसे में अली के इस पोस्ट ने उनकी शादी की अटकलों को हवा दे दी है. हालांकि एक्टर की ओर से इस बारे में अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.