- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
गुरमीत चौधरी बने ‘कोरोवैंज...
Home » गुरमीत चौधरी बने ‘कोर...
गुरमीत चौधरी बने ‘कोरोवैंजेर्स’, कुछ ही दिनों में खोला कोविड केयर हॉस्पिटल !(Gurmeet Choudhry Launches Covid Care Hospital in Nagpur,Said-We are the’COROVANGERS’)

कोरोना काल में टीवी के राम यानि गुरमीत चौधरी कोरोना के मरीज़ों के लिए दिन रात मदद में जुटे हैं. लेकिन इस बार गुरमीत चौधरी और उनकी टीम ने एक और कमाल कर दिखाया है…कुछ ही दिनों में गुरमीत चौधरी ने कोरोना पीड़ितों के लिए अस्पताल बना दिया है.जिसकी जानकारी खुद गुरमीत ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की है. गुरमीत ने महाराष्ट्र के नागपुर में आस्था नाम से एक हज़ार बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण किया है.
Just like #Avengers we are the #Corovangers assemble to take down Corona and to reduce it to dust like #Thanos and his Army. 💪🏻
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) May 10, 2021
With a COVID care hospital in Nagpur in collaboration with Dr. Sayyed Wajahatali and team. #TeamWork #HappyToHelp #CovidHelp #COVID19India pic.twitter.com/JIt3bUEPck
गुरमीत चौधरी ने डॉक्टर सय्यद वजहातली और टीम के साथ मिलकर इस काम को पूरा किया है. टीम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा है ,’अवेंजर्स’ की तरह ही हम ‘कोरोवैंजेर्स’ हैं.. जो थैनोस और उसकी आर्मी की तरह कोरोना को मिटटी बनाकर उड़ा देंगे. डॉ सय्यद वजहातली और टीम के साथ मिलकर नागपुर में कोविड केयर हॉस्पिटल खोला है. मैं उन सभी डॉक्टरों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का शुक्रगुजार हूँ.. जिनकी मदद से यह मुमकिन हुआ है.’
I am happy to announce the launch of a dedicated makeshift COVID care hospital in Nagpur in collaboration with Dr. Sayyed Wajahatali and team. Astha Dedicated Covid Hospital will work for the welfare of COVID victims." #CovidIndia #CovidHelp #COVIDEmergencyIndia pic.twitter.com/RxXMyr1Y11
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) May 10, 2021
गुरमीत चौधरी भी कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे,जिसके बाद ठीक होने पर उन्होंने प्लाजा भी डोनेट किया था. गुरमीत चौधरी का कहना है की लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है अब उनकी बारी है. देश में इस मुश्किल घड़ी में गुरमीत लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं. गुरमीत ने कहा कि इन हालातों में जितनी जल्दी हो सके लोगों तक जरुरत का सामान पहुंचना चाहिए.
गुरमीत चौधरी फ़िलहाल नागपुर की तरह ही जल्द से जल्द दूसरे शहरों में कोविड हॉस्पिटल खोलने की तयारी भी कर रहे हैं. उन्हने कहा कि अगर भगवान की कृपा रही तो वे जल्द ही अन्य शहरों में भी अस्पताल खोल पाएंगे.