देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सेलिब्रेट कर रही हैं अपना 41वां जन्मदिन. इस वक़्त प्रियंका लंदन में हैं लेकिन इंडिया से पीसी को मिली है जन्मदिन कि खास बधाई. यूं तो कई लोग पीसी को बर्थडे विश कर रहे हैं लेकिन उनकी छोटी बहन परिणीति चोपड़ा ने एक ख़ास तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
परिणीति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पिक्चर शेयर की है, ये तस्वीर परिणीति की सगाई के मौक़े की है. इस अनदेखी तस्वीर में परिणीति बैठी हुई हैं और उनके साथ प्रियंका खड़ी हैं और पीसी बहन के मांग का टीका ठीक करती नज़र आ रही हैं.
परिणीति ने क्रीम कलर का आउटफ़िट पहना है और प्रियंका ने फ़्लोरोसेंट ग्रीन कलर की साड़ी. परिणीति बड़े ही प्यार से अपनी बहन को निहार रही हैं और दोनों का बॉन्ड साफ़ झलक रहा है तस्वीर में.
परी ने पिक्चर पर लिखा है- हैपिएस्ट बर्थडे मिमी दीदी… आप जो कुछ भी करती हैं उसके लिए थैंक यू आई लव यू… इसके आगे परी ने हार्ट का ईमोजी भी पोस्ट किया है.
ग़ौरतलब है कि प्रियंका ख़ासतौर से परिणीति कि सगाई के लिए भारत आई थीं. राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई अटेंड करके वो फ़ौरन लौट भी गई थी. भले ही दोनों कज़िन हैं लेकिन दोनों में काफ़ी प्यार है.
माना जा रहा है कि पीसी के बर्थडे पर लन्दन में निक जोनस ग्रैंड पार्टी थ्रो करेंगे.