अजय देवगन बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से कई किरदारों को सुपरहिट किया है. बड़े परदे पर कई किरदारों से अमिट छाप छोड़ने वाले अजय देवगन का आज जन्मदिन है. 2 अप्रैल 1969 को मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के घर जन्मे अजय देवगन का नाम असल में विशाल देवगन था. लेकिन साल 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत करने से पहले अजय देवगन ने अपना नाम विशाल देवगन से बदलकर अजय देवगन कर दिया. अपनी पहली ही फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री पर छा जाने वाले अजय देवगन की फिल्म का ग्रैंड एंट्री का स्टंट सीन आज भी देखा जाता है.
फिल्म फूल और कांटे के लिए अजय देवगन ने बेस्ट नई कमर का अवार्ड भी जीता तह. इस फिल्म के बाद से कभी अजय देवगन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक दौर था जब अजय देवगन एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करते थे,. फिल्म सुहाग,दिलवाले,इश्क़ जैसी कई शानदार फिल्मों में अजय देवगन ने काम किया. फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें कई बार अवार्ड से नवाजा गया है.
अजय देवगन को पहला नेशनल अवार्ड उनकी फिल्म जख्म के लिए उन्हें मिला. इसके बाद दूसरा नेशनल अवार्ड अजय देवगन फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए जीत चुके हैं. फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' में उनके दमदार अभिनय को आज भी याद किया जाता है. इतना ही नहीं अजय देवगन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' से भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.
एक्शन के हर रिस्की स्टंट को अजय देवगन बड़ी आसानी से कर लेते हैं. लेकिन अजय देवगन की एक्टिंग का ही कमाल है कि उनमे हर तरह का किरदार आसानी से निभा लेने की पूरी क्षमता है. अजय देवगन एक्शन ही नहीं बल्कि कॉमेडी भी काफी अच्छी तरह से कर लेते हैं. फिल्म गोलमाल में उनकी कॉमेडी का हर कोई कायल है। इसके अलावा अजय देवगन रोमांटिक फिल्मों में भी खूब जंचते हैं.
एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद अजय देवगन अब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भी बन चुके हैं. उनके बैनर तले बनी कई फ़िल्में सुपरहिट हो चुकी हैं. इसमें उनकी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वारियर' भी शामिल है.फिल्म 'तानाजी' की रिलीज़ के बाद अजय देवगन के अभिनय की जमकर तारीफ़ हुई.फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक बार फिर अजय देवगन एक बेहतरीन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ एक दिग्गज कलाकार के रूप में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे.
अपने फ़िल्मी करियर के साथ अजय देवगन अपनी पर्सनल लाइफ को भी बलके रखते हैं.खुद को लाइमलाइट से दूर रखने वाले अजय देवगन फुर्सत के पल पाने घर में ही परिवार के बीच बिताना पसंद करते हैं. अजय देवगन की शादी काजोल से साल 1999 में हुई थी. काजोल और अजय देवगन की शादी को 22 साल हो चुके हैं और इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों के बीच का ये मजबूत रिश्ता सबके लिए प्रेरणादायक है.
बॉलीवुड के धुरंधर और दिग्गज अभिनेता अजय देवगन अपने 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं.है.फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयाँ मिल रही है. संजय दत्त ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है तो वहीँ रितेश देशमुख ने अजय देवगन की तस्वीर शेयर कर उनसे जल्द मिलने की इच्छा जताई है.
बात करें अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की तो अजय देवगन फिल्म 'आरआरआर' में नए लुक में नज़र आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी कैमियो करते दिखाई देंगे. अजय देवगन अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'मेडे' में भी जल्द नज़र आएंगे. अजय देवगन की कई फ़िल्में रिलीज़ के लिए भी तैयार है जिसमे उनकी फिल्म 'भुज' और 'मैदान' भी शामिल है.