टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का आज बर्थडे है. अपने स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर और दमदार अभिनय के कारण रूपाली गांगुली बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. टीवी की संस्कारी बहू रूपाली गांगुली ने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शूट कराया है, जिसे देखकर दंग रह जाएंगे आप.
अगर आप भी रूपाली गांगुली के प्रशंसक हैं और अनुपमा में उनके साड़ी वाले लुक को पसंद करते हैं, तो उनकी ये बोल्ड तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी. रूपाली गांगुली का ये फोटो शूट भले ही उनके किरदार से बिल्कुल अलग है, लेकिन इसमें भी उनकी चंचलता बिल्कुल वैसी ही है, जैसी उनके शो में नज़र आती है. बता दें कि रुपाली पर्दे पर चाहे कितने ही गंभीर किरदार निभा लें, लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद चुलबुली हैं.
रूपाली गांगुली कहती हैं, "एक कलाकार के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होती है, जब लोग उसे उसके किरदार से पहचानने लगें, लेकिन आपको उस कलाकार का वास्तविक रूप भी देखना चाहिए. इस फोटो शूट के माध्यम से मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं स्क्रीन पर सिर्फ किरदार नहीं हूं, बल्कि उससे भी कुछ ज्यादा हूं."
रूपाली गांगुली आगे कहती हैं, "जब भी मैं फोटो क्लिक करती हूं, तो मुझे हर बार मुस्कुराने में मजा आता है. मुझे मेरी इन फोटोज़ के लिए अच्छा फीडबैक मिल रहा है. मेरा परिवार, मेरे करीबी लोग और मेरे फैन्स ने मेरे इस लुक की काफी सराहना की है."
बता दें कि हाल ही में रुपाली गांगुली भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, लेकिन अब रुपाली ने कोरोना महामारी को मात दे दी है और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कोरोना को हराकर रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. रुपाली गांगुली की ये ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि रुपाली गांगुली जल्द ही शूटिंग सेट पर वापसी कर सकती हैं.
रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो रुपाली फेमस डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं यानी फिल्मी दुनिया से रूपाली का कनेक्शन बचपन से ही रहा है. बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि रूपाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. सिर्फ 7 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘साहेब’ में काम किया था, जो कि 1985 में रिलीज हुई थी. इसके बाद रूपाली ने अपने पिता की फिल्म ‘बलिदान’ में काम भी किया.
इन दो फिल्मों के बाद रूपाली ने थोड़ा ब्रेक लिया और फिर टीवी की ओर रुख कर लिया. बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने ‘सुकन्या’ सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. इस सीरियल से रूपाली को पहचान मिली. इसके बाद रूपाली ने ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’ और ‘संजीवनी’ सीरियलों में भी काम किया. इन सभी सीरियलों में रूपाली ने सीरियस रोल निभाए थे.
रूपाली गांगुली जब कॉमेडी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में नज़र आईं, तो ये सीरियल उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस सीरियल में रूपाली द्वारा निभाया गया मोनीशा साराभाई का रोल लोगों को बहुत पसंद आया. इसमें उनका कॉमिक स्टाइल गजब का था और लोगों को उनका मोनिषा साराभाई वाला अंदाज़ बेहद पसंद आया. इसके बाद रूपाली कई सीरियल्स और रियलिटी शोज में नजर आईं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि रूपाली ‘बिग बॉस सीजन 1’ में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 2’ में भी वे दिखाई दी थीं.
रूपाली ने साल 2013 में अपने क्लोज़ फ्रेंड अश्विन के. वर्मा से शादी कर ली. अश्विन बिजनेसमैन हैं और दोनों बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
रूपाली का एक 7 साल का बेटा भी है, जिसका नाम है रुद्रांश. रूपाली के पति बहुत ही सपोर्टिव हैं, इसीलिए रूपाली अपने करियर को इतना समय दे पा रही हैं.
रूपाली गांगुली का ये न्यू लुक आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.