- दीया मिर्जा 9 दिसम्बर 1981 को जर्मन ग्राफिक डिजाइनर फैंक हैंडरिच के घर पैदा हुई. उनकी मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं.
3. दीया ने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टी मीडिया कम्पनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर की. कई सारे एड्स के लिए भी काम किया, जिसमें 'लिप्टन टी', 'इमामी प्रमुख हैं. लेकिन मॉडलिंग और नौकरी के चलते पढ़ाई पूरी नही कर सकीं.
4. साल 2000 में 'मिस एशिया पेसेफिक' जीतने के साथ ही दिया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला. 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता. ये खिताब उस साल प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ ही जीता था.
5. दीया को कुकिंग का बहुत शौक है.
6. कई सारे सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर एक्टिव रहती है. आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एचआईवी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मिलकर आवाज उठाती आई हैं. आज भी पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम करती हैं.
7. लेकिन कई बार सामाजिक सेवा के चलते लोगों के निशान पर रहीं. नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए खड़ी हुई तो बीजेपी के निशाने पर रहीं .सरदार सरोवर बांध के मुुद्दे पर आमिर के साथ मार्च किया जिसकी वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आईं.
8. इस साल उन्होंने 5 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया. साहिल सांगा की शादी 2014 में हुई. साहिल और दीया की शादी आर्य समाज में हुई थी.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम (10 Bollywood Actresses Who Look Amazing Post Pregnancy)
Link Copied
