Close

महान रचनाकार डॉक्टर धर्मवीर भारती को जन्मदिन पर नमन! (Happy birthday Dr Dharamvir Bharati)

Dharamvir Bharati

डॉक्टर धर्मवीर भारती (dr dharamvir bharati) का जन्म 25 दिसंबर 1926 को इलाहाबाद के अतर सुइया मोहल्ले में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री चिरंजीव लाल वर्मा और माँ का श्रीमती चंदादेवी था.

डॉक्टर भारती सामाजिक विचारक थे और प्रख्यात साप्ताहिक पत्रिका धर्मयुग के प्रधान संपादक भी थे. डॉ धर्मवीर भारती को १९७२ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उनका उपन्यास गुनाहों का देवता बेहतरीन रचना मानी जाती है. इसके अलावा सूरज का सातवां घोड़ा भी काफ़ी चर्चा में रही  जिस पर श्याम बेनेगल ने फिल्म बनायी, अंधा युग भी उनका प्रसिद्ध नाटक है. ४ सितंबर १९९७ को वो दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जन्मदिन पर हम उन्हें नमन करते हैं!

Share this article