- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
हैप्पी बर्थडे रितेश! आर्किटेक्ट ...
Home » हैप्पी बर्थडे रितेश! आर्किट...
हैप्पी बर्थडे रितेश! आर्किटेक्ट से ऐक्टर बनने का सफ़र (Happy Birthday Riteish Deshmukh)

महाराष्ट्र के एक राजनीतिक परिवार में जन्मे रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अभिनय को अपना लक्ष्य बनाते हुए हिंदी व मराठी सिनेमा में बखूबी अपनी अदाकारी का जादू चलाया है.
महाराष्ट्र के लातूर में 1978 को जन्मे रितेश ने अपना फिल्मी करियर 2003 में विजय भास्कर की फिल्म तुझे मेरी कसम से शुरू किया था. खास बात है कि अपनी पहली फिल्म में ही उन्होंने जेनेलिया डिसूज़ा के साथ काम किया. साल 2004 में फिल्म मस्ती से दर्शकों ने रितेश को नोटिस करना शुरू किया.
इसके बाद उन्होंने ग्रैंड मस्ती, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हाउसफुल 2, हाउसफुल 3, क्या सुपर कूल हैं हम, डबल धमाल, अलादीन, अपना सपना मनी मनी और एक विलेन जैसी कई सफल फिल्में की और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और उनकी पत्नी वैशाली देशमुख के बेटे रितेश अपने दोनों भाइयों से अलग राजनीति से दूर ही रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्ट के तौर पर की थी. उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म के साथ जुड़कर एक साल तक प्रैक्टिस की. फिल्मों में ऐक्टिंग और अपना प्रोडक्शन हाउस चलाने के अलावा रितेश एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म ‘इवोल्यूशन्स’ भी चलाते हैं.
रितेश ने 2013 में मराठी फिल्म बालक पालक के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी की शुरुआत की. इस फिल्म से एक निर्माता के तौर पर नई भूमिका की शुरुआत करने वाले रितेश ने लय भारी से मराठी फिल्मों में ऐक्टिंग भी की. उन्होंने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपनी वीर मराठी क्रिकेट टीम को भी लांच किया, जिसके सह-मालिक उनके भाई धीरज देशमुख हैं और इसकी ब्रांड एंबेसडर रितेश की पत्नी जेनेलिया हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से रितेश को ढेरों शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल- जानिए शो मैन राज कपूर की 10 इंटरेस्टिंग बातें