मल्टीटैलेंटेड ऐक्टर सतीश शाह हुए 66 साल के (Happy Birthday Satish Shah)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
वर्सटाइल ऐक्टर सतीश शाह (Satish Shah) हो गए हैं 66 साल के. उनका नाम आते ही याद आ जाते हैं उनके कॉमिक रोल्स, जो उन्होंने फिल्मों और टेलेविजन में निभाए हैं. टीवी सीरियल ये जो है ज़िंदगी, फिल्मी चक्कर से लेकर साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai Vs Sarabhai) तक उनका सफ़र मज़ेदार रहा है. जाने भी दो यारों में मरे हुए कमिश्नर डीमेलो का जो रोल उन्होंने निभाया था, वो याद कर अब भी हंसी आ जाती है. सतीश शाह अब भी फिल्मों और सीरियल्स में ऐक्टिव हैं, साराभाई वर्सेस साराभाई की वेब सीरिज़ भी ख़ूब पसंद की जा रही है.
25 जून 1951 को मुंबई में जन्मे सतीश का पूरा का नाम सतीश रवीलाल शाह है. 1978 में फिल्म अजीब दास्तां से फिल्मी सफ़र की शुरुआत करने वाले सतीश शाह ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जाने भी दो यारों जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग के लोग तब भी कायल थे और आज भी हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से सतीश शाह को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.