इंडस्ट्री की सुपर टैलेंटेड और क्यूट एक्ट्रेस में से एक श्रद्धा कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रद्धा ने करीब 10 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म तीन पत्ती से की थी. शुरुआती असफलताओं के बाद शक्ति कपूर की बिटिया ने धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया.
श्रद्धा की पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में हुई है. वहां पर वह फुटबॉल और हैंडबॉल खेलती थीं. आगे की पढ़ाई करने के लिये श्रद्धा बॉस्टन गईं, लेकिन फेसबुक पर देखने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर अंबिका हिन्दुजा ने बॉलीवुड एंट्री के लिए फिल्म 'तीन पत्ती' में एक भूमिका के लिए उन्हें चुना.
ब्यू फिल्म में श्रद्धा के को-स्टार के रूप में अमिताभ बच्चन , बेन किंगसले और आर माधवन जैसे बड़े अभिनेता भी थे. इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'लव का द एंड' थी, जिसमें श्रद्धा ने कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाई. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी. लेकिन 2013 में आई 'आशिकी 2' में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा को ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली. इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. श्रद्धा ने इसके बाद आशिकी 2, एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, हाफ गर्ल फ्रेंड और स्त्री जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
श्रद्धा कपूर का लता मंगेशकर से भी गहरा नाता है. श्रद्धा कपूर की मां शिवांगी कपूर मशहूर गायिका लता मंगेशकर की भतीजी हैं. मशहूर संगीतज्ञ कृष्णाराव कोल्हापुरे के बेटे पंढरीनाथ कोल्हापुरे श्रद्धा के नाना हैं. पंढरीनाथ की मां दीनानाथ मंगेशकर की सौतेली बहन यानी कि लता मंगेशकर, आशा भोसले, मीना, ऊषा और हृदयनाथ मंगेशकर की बुआ थीं. श्रद्धा कपूर खुद भी काफी अच्छा गाती हैंय फिल्म एक विलेन, बागी, रॉक ऑन 2 और हाफ गर्लफ्रेंड में गाए उनके गाने काफी मशहूर रहे हैं .
श्रद्धा कपूर अब तक 17 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिनमें तीन पत्ती से शुरू हुआ करियर, लव का द एंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी, बागी, द फ्लाइंग जट, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्ळफ्रेंड, हसीना पार्कर, नवाबजादे, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्में कर चुकी हैं. इस शुक्रवार उनकी फिल्म बागी 3 रिलीज हो रही है.