-
फिल्म बाहुबली के भल्लाल देव यानी राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का जन्म 14 दिसंबर, 1984 को चेन्नई में हुआ था.
-
राणा का परिवार सालों से फिल्म मेकिंग से जुड़ा हुआ है, जहां उनके पिता सुरेश बाबू दग्गुबाती फिल्म प्रोड्यूसर रह चुके हैं, वहीं दादा डी. रामानायडू भी पद्म विभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर रहे हैं.
-
राणा (Rana) की अमेज़िंग पर्सनैलिटी के कारण कम समय में इनके चाहनेवालों की तादाद बहुत ज़्यादा बढ़ गई है.
-
तेलुगू सिनेमा से फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाले राणा ने कई तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
-
2006 में फिल्म सैनीकुदू के लिए राणा को नंदी अवॉर्ड फॉर बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स मिला.
-
2010 में राणा ने पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म लीडर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें काफ़ी सराहना मिली.
-
अब तक का उनका बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग में भल्लाल देव के रोल में देखने को मिला.
-
भल्लाल देव के रोल के लिए राणा ने बहुत मेहनत करके अपना वज़न 100 किलो तक बढ़ा लिया था.
-
वज़न बढ़ाने के लिए उन्हें दिनभर में 8 बार खाना खाना होता था, जिसमें हर 2 घंटे में चावल और पूरे दिन में क़रीब 40 अंडे खाने होते थे.
-
इससे पहले राणा दम मारो दम, ये जवानी है दिवानी और बेबी जैसी हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.
-
उनकी अगामी फिल्म द गाज़ी अभी से चर्चा में है, इसमें राणा एक नेवी ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगे.
-
वर्ष 2017 राणा के लिए बहुत ख़ास होनेवाला है, क्योंकि वो द गाज़ी के अलावा बाहुबली: द कंक्लुज़न जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगे.
-
मेरी सहेली की ओर से राणा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
Link Copied