Close

Hot! मलाइका हुईं 47 साल की, देखें मलाइका के हॉट इंस्टाग्राम पिक्चर्स (Happy Birthday To Malaika Arora)

बर्थडे गर्ल मलाइका अरोरा हो गई हैं 47 साल की, लेकिन ये बात मानना काफ़ी मुश्किल है. स्टाइलिश मलाइका बॉलीवुड की हॉट ऐक्ट्रेस मानी जाती हैं. भले ही मलाइका फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफ़ी ऐक्टिव हैं. 47 की उम्र में भी उनकी फिटनेस आज की ऐक्ट्रेस को भी मात देती है. अक्सर मलाइका अपनी बेस्ट फ्रेंड्स करीना-करिश्मा और अपनी बहन अमृता के साथ शॉपिंग और आउटिंग पर निकल पड़ती हैं, लेकिन यहां भी वो अपने स्टाइल को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं. मलाइका की इस बिकिनी पिक्चर ने सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियां बटोरी थी. न्यूयॉर्क में आइफा के दौरान भी मलाइका ने अपने स्टाइल से लोगों को अपना दिवाना बना दिया था. यह भी पढ़ें: Shocking!!!फराह ने चंकी की बेटी को डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा यह भी पढ़ें: Cute! मॉमी करीना के सेट पर पहुंचे छोटे नवाब तैमूर!  बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Share this article