मौका कोई भी हो फ़िल्मी सितारें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का बहाना ढूंढ ही लेते हैं. ऐसा ही एक मौका मिला है इंटरनेशनल अर्थ डे का..जब बॉलीवुड स्टार्स ने धरती के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है. इंटरनेशनल एअर्थ डे पर करीना कपूर खान ने तैमूर और सैफ अली खान की बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों में तैमूर और सैफ अली खान एक साथ मिटटी में पेड़ लगाते नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में तैमूर तो पेड़ पर बैठे हुए हैं. इन तस्वीरों के साथ करीना ने लिखा। 'इस वर्ल्ड अर्थ डे पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाइए …पेड़ों को बचाइए और बढ़ाइए।
करीना कपूर के अलावा श्रद्धा कपूर ने भी 'वर्ल्ड अर्थ डे' पर ऋषिकेश में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ,'अगर हम धरती का सम्मान करेंगे.. तो हम अपने सम्मान करेंगे..'
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय भले ही मालदीव में रणबीर कपूर के साथ छुट्टियां मना रही हैं लेकिन 'वर्ल्ड अर्थ डे' पर उन्होंने भी फैंस को अपने अंदाज़ में विश किया है. आलिया भट्ट ने पोस्ट के साथ लिखा ,'अपने प्लानेट के लिए थोड़ा प्यार दिखाएँ.. हैप्पी अर्थ डे..'
'वर्ल्ड अर्थ डे' पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने भी अपने पसंदीदा जगह की तस्वीर शेयर कर लोगों को विश किया.
एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा के लिए तो 'वर्ल्ड अर्थ डे' काफी महत्वपूर्ण है..दिया मिर्ज़ा पर्यावरण प्रेमी हैं और समय-समय पर उससे जुड़ी बातें अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट कर जागरूक करती रहती हैं. वर्ल्ड अर्थ डे पर दिया मिर्ज़ा ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई इंस्पिरेशनल मैसेज पोस्ट किए हैं.
'वर्ल्ड अर्थ डे' पर इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपने अंदाज़ में अपने फैंस को विश किया और धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का मैसेज दिया.