- 28 साल पहले आई फिल्म 'दामिनी' में सनी देओल का शानदार डायलॉग भला कौन भूल सकता है. ये डायलॉग है तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख...तारीख पर तारीख...तारीख ही मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला. माई लॉर्ड इंसाफ नहीं मिला...मिली है तो सिर्फ यह तारीख.
- फिल्म 'दामिनी' का एक और जानदार डायलॉग जिसमें सनी ने कहा था जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं...उठ जाता है.
- सनी देओल की फिल्म जीत का यह डॉयलॉग, पत्थरों की दुनिया में देवता बनना तो बहुत आसान है, पर इंसान बनना बहुत मुश्किल....भी काफ़ी फेमस हुआ था.
- साल 1996 में बनी फिल्म 'घातक' में सनी देओल ने विलेन डैनी डेन्जोंगपा (कातिया) को कहा, मर्द बनने का इतना ही शौक है, तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे कातिया.
- साल 1997 में आई बेहतरीन फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल का डायलॉग- मथुरादास जी, आप खुश हैं कि आप घर जा रहे हैं. खुशी का यह बेहुदा नाच जो आप अपने भाइयों के सामने कर रहे हैं. अच्छा नहीं लगता. आपकी छुट्टी मंजूर हुई है क्योंकि आपके घर में प्रॉब्लम है. दुनिया में किसे प्रॉब्लम नहीं है. जिंदगी का दूसरा नाम प्रॉब्लम है.
-
1996 में आई फिल्म 'घातक' में सनी देओल दुश्मन को ललकारते हुए कहा, रुक अभी रुक अगर सातों भाई एक पिता के बेटे हैं तो रुक.. नहीं तो कसम गंगा मैया की घर में घुस कर मारूंगा, सातों को साथ मारूंगा और एक साथ मारूंगा.
-
साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में सनी ने बेहतरीन डायलॉग के जरिए उस समय ज्यादा से ज्यादा विलेन रोल प्ले करने वाले एक्टर अमरीश पुरी से कहा था कि, अशरफ अली! आपका पाकिस्तान ज़िंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज़ नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा! बस बहुत हो गया."ये भी पढ़ेंः दिशा पटानी के इस बिकनी पिक ने इंटरनेट पर लगाई आग (Disha Patani’s Bikini Pic Is Going Viral)
Link Copied