Close

सेलिब्रिटीज़ ने ख़ूबसूरत इमोशनल नोट के साथ फादर्स डे विश किया, देखें सितारों की लाजवाब तस्वीरें…(#happyfathersday: Celebrities Wish Father’s Day With Beautiful Emotional Note, See Photos…)

आज सभी फिल्मी सितारों ने अपने पिता से जुड़े ख़ूबसूरत बातें और यादों को शेयर करके और उनके साथ अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए सभी को फादर्स डे की बधाई दी. जहां अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पिता के साथ छोटे से अभिषेक बच्चन भी हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए पिता को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त. अभिषेक पिता और दादा दोनों का हाथ थामे हुए हैं.
अक्षय कुमार ने अपने पिता, बेटे और बेटी के साथ ही कोलाज तस्वीर साझा की. अक्षय ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया और अगर वे अपने बच्चों को भी ऐसा दे सके, तो ख़ुद को धन्य समझेंगे.
जाह्नवी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर और बहन ख़ुशी के साथ की तस्वीरें पोस्ट की. पिता का एक मज़ेदार वीडियो भी शेयर करते हुए उन्होंने फादर्स डे की मुबारकबाद दी.
अनुष्का शर्मा ने पिता और पति विराट कोहली की तस्वीरें शेयर की और दोनों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया. वरुण धवन ने तो अपने प्यारे से डॉगी के साथ ही इस दिन को बड़े ही मस्ती करते हुए मनाया.
अनुपम खेर ने अपने माता-पिता नई-पुरानी दोनों तस्वीरें शेयर करके अपने पिता पुष्कर को याद किया. सोहा और सबा अली खान ने भी अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी, शर्मिला टैगोर के साथ की तस्वीरें शेयर कीं. सारा अली खान ने भी पिता सैफ और भाई इब्राहिम के साथ बचपन की क्यूट फोटो पोस्ट की. करीना कपूर ने भी पिता रणधीर कपूर और पति सैफ अली खान के साथ की तस्वीर शेयर करके विश किया. सोनाक्षी सिन्हा का तो कहना है वह तो हमेशा ही अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा की परी रहेंगी और उन्होंने अपने पिता के साथ की एक लाजवाब ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. सुष्मिता सेन की बेटी रिनी ने तो अपनी मां और बहन अलिसाह के साथ की फोटो शेयर करके मां को भावपूर्ण अंदाज़ में फादर्स डे की बधाई दी.
शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, कृति सेनाॅन, नेहा कक्कड़, अनन्या पांडे, रवीना टंडन, यामी गौतम, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे, बॉबी देओल, गौहर खान, शेफाली शेट्टी, मनीष पॉल, रित्विक धंजानी, अनीता हसनंदानी, अविका गौर, करण जौहर, सिकंदर खेर, तमाम सितारों ने अपने पिता से जुड़ी ख़ूबसूरत बातों को साझा करते हुए अपने पिता को याद किया.
हिना खान, जिन्होंने हाल ही में अपने पिता को खोया था. उन्होंने एक इमोशनल नोट के साथ अपने पिता की बहुत ही प्यारी कई तस्वीरें शेयर कीं.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता से जुड़े भावनाओं को बहुत ही ख़ूबसूरती से व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने जिस पालने में अपना बचपन बिताया था, उसे उन्होंने सहेजा है. उनकी मां के कहने पर उन्होंने उसे एक झूले का रूप दे दिया. वे अक्सर उस पर बैठते हैं और अपने पिता को क़रीब महसूस करते हैं. उन्हें सुकून मिलता है और अच्छा लगता है. वे हर रोज़ झूले पर ज़रूर बैठते हैं. इस ख़ूबसूरत पिता-पुत्र की भावनाओं को सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करके दर्शाया. इसी तरह से हार्दिक पंड्या ने भी अपने पुत्र अगस्त्य और अपने दिवंगत पिता और भाई के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता को याद किया.
हेमा मालिनी ने अपने पिता के साथ की तस्वीर शेयर करके सभी को बधाई दी. बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए विश किया. कईयों ने अपने पिता को अपना सुपर हीरो भी बताया, जैसे- सोनम कपूर ने पापा अनिल कपूर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करके बताया कि उनके पिता उनके सुपर हीरो हैं.
वैसे तो हर किसी के लिए उनके पिता ख़ास होते हैं. उनके लिए उनका प्यार बहुत रहता है. तमाम सेलिब्रिटीज़ ने अपने-अपने ढंग से अपने पिता को याद किया. आइए, सेलिब्रिटीज़, जिनमें फिल्म-टीवी के सितारे हैं, तो खिलाड़ी भी हैं.. उन सभी के पिता से जुड़ी भावनाओं और प्यार को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं.

Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day
Celebrities Wish Father's Day


यह भी पढ़ें: फादर्स डे स्पेशल: नील नितिन मुकेश की बेटी नूर्वी क्यूट अंदाज़ में विश कर रही हैं पापा को, वहीं नील अपने पेट डॉग से बोले- तुम्हारा पापा बनने का सौभाग्य मिला! (Neil Nitin Mukesh Celebrates Father’s Day With Daughter Nurvi & His Pet Dog Maximus)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article