Close

क्या आपने देखी हैं सुशांत सिंह राजपूत का रोल प्ले करनेवाले सचिन तिवारी की फोटोज? लगते हैं सुशांत के कार्बन कॉपी (Have You Seen Photos Of Sushant Singh Rajput’s Lookalike, Who Is playing Sushant Singh In His Biopic)


सुशांत सिंह की मौत को लगभग एक साल होने को आए, लेकिन उनके फैन अब तक उन्हें भुला नहीं पाए हैं और अब भी उनकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं. उनकी मौत तो अब भी सवाल बना हुआ है, लेकिन शायद स्क्रीन पर उनकी मौत का राज जल्दी ही खुल जाए.

Sushant Singh Rajput's Lookalike

सुशांत की लाइफ पर एक फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर' बन रही है. इस फ़िल्म में सुशांत का रोल प्ले कर रहे हैं सचिन तिवारी, जो हूबहू सुशांत जैसे दिखते हैं. आइए जानते हैं सचिन तिवारी के बारे में और देखते हैं उनकी शक्ल सुशांत से कितनी मिलती है.

Sushant Singh Rajput's Lookalike

दरअसल सुशांत की मौत के बाद सचिन तिवारी टिकटोक पर अपने वीडिओज़ की वजह से खूब पॉपुलर हुए थे. सचिन का लुक्स, उनका अंदाज़, उनके हाव-भाव सब सुशांत से इतना मिलता-जुलता था कि लोग उन्हें सुशांत से ही कनेक्ट करने लगे और सचिन की वीडिओज़ वायरल होने लगे.

Sushant Singh Rajput's Lookalike
Sushant Singh Rajput's Lookalike

ये सचिन की वायरल वीडियोज़ का ही कमाल था कि जब सुशांत की लाइफ पर फ़िल्म ''सुसाइड ऑर मर्डर' बनाने की प्लानिंग हुई तो सुशांत के रोल के लिए उन्हें चुना गया.

Sushant Singh Rajput's Lookalike
Sushant Singh Rajput's Lookalike

सचिन तिवारी यूपी के हैं और को सुशांत के बहुत बड़े फैन हैं. सुशान्त के फैंस भी उन्हें सुशांत की कार्बन कॉपी कहते हैं.

Sushant Singh Rajput's Lookalike
Sushant Singh Rajput's Lookalike

अपने फेवरेट सुशांत की मौत के बाद उन्हें जस्टिस दिलाने के लिए भी सचिन ने भी काफी आवाज़ उठाई थी.

Sushant Singh Rajput's Lookalike

अब भले ही टिकटोक बैन हो गया हो, लेकिन सचिन इसके बैन होने से पहले ही पॉपुलर हो गए थे. वो आज भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करते रहते हैं.

Sushant Singh Rajput's Lookalike
Sushant Singh Rajput's Lookalike



सचिन का चेहरा ही नहीं, एक्सप्रेशन और चलने का तरीका सब सुशांत से मिलता है और उन्हें उम्मीद है कि वो सुशांत के रोल के साथ न्याय कर पाएंगे और उन्हें लोगों का प्यार मिलेगा.

Sushant Singh Rajput's Lookalike

सुशांत की मौत से सचिन काफी दुखी हुए थे और इसके बाद से ही वे लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के न्याय की खातिर लड़ रहे हैं. सचिन चाहते हैं कि सुशांत को जल्द से जल्द न्याय मिले.

Sushant Singh Rajput

बता दें कि सुशांत सिंह अपनी बायोपिक फ़िल्म में खुद काम करना चाहते थे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ये ख्वाहिश ज़ाहिर की थी कि वो चाहते थे कि उनकी लाइफ पर फ़िल्म बने और उसमें अपना किरदार वो खुद निभाएं. अब सुशांत की ये इच्छा तो नहीं पूरी हो पाई, पर उन पर बायोपिक बनने की उनकी ख्वाहिश पूरी हो रही है.

Share this article