कियारा आडवाणी एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही एक ताज़ा हवा का झोंका छूकर चला जाता है! मासूमियत और टैलेंट एक साथ देखना हो तो कियारा को देखो. ख़ूबसूरती ऐसी कि बस देखते रह जाओ और अदाएं इतनी भोली कि मन में उतर जाए. लेकिन कियारा जितनी मासूम दिखती हैं वक़्त आने पर वो उतनी ही बोल्ड भी हो सकती हैं. कबीर सिंह में उनकी मासूमियत और बोल्डनेस के इसी तड़के ने उन्हें सबका फेवरेट बनाया था. हालाँकि इससे पहले लस्ट स्टोरीज़ में भी कियारा का बोल्ड अंदाज़ देखा गया था लेकिन उनको पॉप्युलैरिटी मिली कबीर सिंह में प्रीति के किरदार से. बचपन में भी कियारा ने अपनी मॉम के साथ एक कवर शूट किया था.
कम लोग ही जानते हैं कि कियारा अशोक कुमार और सईद जाफ़री की भी रिश्तेदार हैं. अशोक कुमार उनके स्टेप ग्रेट ग्रैंड फादर थे और सईद जाफ़री उनके अंकल.
बहरहाल बात कियारा के बोल्ड्नेस की करें तो वो बिकिनी में कम ही तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन वो समय समय पर अपनी टोंड बॉडी को फ़्लॉंट करती ज़रूर नज़र आती हैं.
कियारा का बेहद बोल्ड अंदाज़ डब्बू रतनानी के कैलेंडर में भी नज़र आया जहां उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया था. उनके इस लुक को कुछ ने सराहा तो वहीं फैंस ने उनको काफ़ी ट्रोल भी किया-
इसके अलावा कियारा अपनी ब्रालेट ब्लाउस को लेकर भी काफ़ी चर्चा में रहती हैं, देखें उनकी कुछ और बोल्ड पिक्चर्स-
कियारा अपने बचपन की तस्वीरों से भी फैंस का दिल जीतती रहती हैं...
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)