Close

#throwback Happy Birthday बेटी आथिया के बॉयफ्रेंड केएल राहुल की सेंचुरी ने जीता सुनील शेट्टी का दिल, एक्टर ने लिखा ‘शुक्रिया मेरे बर्थडे गिफ्ट के लिए‘ (#HBD Suniel Shetty Is Super Excited At Daughter Athiya’s Boyfriend KL Rahul’s Century, Says Thank You For My Birthday Gift)

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की दोस्ती की चर्चा सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार करते रहते हैं. कपल के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं. दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ देखे जाते हैं. इतना ही नहीं दोनों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए अक्सर दिलचस्प पोस्ट शेयर करते देखा जाता है. लेकिन इस बार पापा सुनील शेट्टी ने रूमर्ड दामाद के लिए ऐसी पोस्ट शेयर किया है कि उनके फैन्स भी खुश हो गए हैं.

Suniel Shetty

सुनील शेट्टी ने हाल ही में 11 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया है. इस बीच केएल राहुल ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया है. केएल राहुल की इस धुआंदार पारी ने उनके फैन्स का दिल तो जीता ही है, उनके होनेवाले ससुर का दिल भी जीत लिया है और सुनील शेट्टी भी केएल राहुल से इतने खुश नजर आ रहे हैं कि ये खुशी वो सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं और उनकी इस पारी को अपना बर्थडे गिफ्ट तक बता दिया है.

Suniel Shetty

सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए राहुल को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल के शतक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिकेट के मक्का में शतक. बधाई और आशीर्वाद बाबा.‘ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया मेरे बर्थडे गिफ्ट के लिए.‘ 

सुनील शेट्टी के इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी के फैन्स के मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'ससुर जी खुश', तो वहीं कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में अथिया और के.एल की शादी को लेकर भी सवाल पूछने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'आपकी बेटी से शादी कब होगी राहुल की?' तो दूसरे ने लिखा है,'तो क्या आथिया-केएल राहुल का रिश्ता पक्का समझें'. वहीं, कई फैंस हार्ट और लव वाले इमोजी पोस्ट करके अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं.

Athiya Shetty and KL Rahul

बता दें कि अथिया शेट्टी राहुल के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी टाइम से चर्चा में हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलेआम अपने प्यार को कबूल नहीं किया है. लेकिन जिस तरह दोनों को अक्सर साथ मे टाइम साथ बिताते हुए स्पॉट किया जाता है, उसके बाद ये तो पक्का हो गया है कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Athiya Shetty and KL Rahul

अथिया शेट्टी इस समय भी राहुल के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. पापा सुनील शेट्टी भी एक इंटरव्यू के दौरान 'अब समय बदल गया है. मुझे बच्चों की पसंद पता है' कहकर बेटी की लव लाइफ पर पॉजिटिव संकेत दे चुके हैं.

Share this article