अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है तो आमिर खान (Aamir Khan) मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं. ये दोनों ही बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी फिल्मों और एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है. आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में करोड़ों में कमाई करके नए रिकॉर्ड बनाती हैं. हालांकि रोमांस के किंग शाहरुख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बीच एक बार गहरा मतभेद भी देखने को मिला था, जब किंग खान ने आमिर के लिए कुछ ऐसा कहा था, जिसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा था कि शाहरुख खान अपनी लाइफ में काफी छिछोरापन करते हैं, वो इन सब में एक्सपर्ट हैं.
दरअसल, अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान 14 दिन लोगों के बीच रहे. इस पर शाहरुख खान से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि आमिर 14 दिन लोगों के बीच रहने का आपका यह तरीका नायाब था. सॉरी, मैं यह शब्द यूज कर रहा हूं, लेकिन यह थोड़ा छिछोरापन लगता है. मुझे नहीं लगता कि एक लेवल पर आकर फिल्म मेकर और एक्टर्स को फिल्म की पब्लिसिटी करने के लिए ऐसा कुछ करना चाहिए. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों आयरा और जुनैद के बारे में बात करते हुए आमिर खान रो पड़े, एक्टर ने किया खुलासा- मेरे बच्चों के मन को मैं समझ ही नहीं पाया (Aamir Khan Cries As He Is Being Absent From The Lives Of His Kids Ira And Junaid)
इसके साथ ही किंग खान ने कहा था कि वैसे हर किसी का अपना एक तरीका होता है फिल्म के प्रमोशन का. शाहरुख खान के बयान को सुनने के बाद आमिर खान ने भी पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया था. आमिर ने कहा था कि जहां तक छिछोरापन का सवाल है, जो शब्द शाहरुख ने यूज किया. उस शब्द के बारे में शाहरुख ही ज्यादा जानते होंगे, क्योंकि वो अपनी लाइफ में खुद काफी छिछोरापन करते हैं और वो इन सब में काफी एक्सपर्ट हैं.
छिछोरापन को लेकर जहां किंग खान ने आमिर खान पर कमेंट किया था तो वहीं आमिर ने भी शाहरुख खान को करारा जवाब दिया था, जिसे लेकर दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि दोनों का अपना-अपना एक बड़ा फैन बेस है और एक्टर्स के चाहने वाले उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों ही एक्टर्स ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है.
बात करें बादशाह खान यानी शाहरुख खान की तो उन्होंने 'दीवाना', 'डर', 'बाजीगर', 'करण-अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'आर्मी', 'परदेस', 'बादशाह', 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. किंग खान के लिए दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. यह भी पढ़ें: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और ‘एनिमल’ के लिए बॉबी देओल ने जीता ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड, गुस्साए फैंस बोले- डिजर्विंग तो रणबीर और मैसी भी थे’ (Shah Rukh Khan And Bobby Deol Win Best Actor For Jawan And Animal, Angry Fans Says ‘Deserving Toh Ranbir Aur Messay Bhi The’)
वहीं आमिर खान की बात करें तो उन्होंने 'कयामत से कयामत तक', 'दिल', 'दिवाना मुझ सा नहीं', 'बाजी', 'अंदाज अपना-अपना', 'राजा हिंदुस्तानी', 'लगान', 'रंग दे बसंती', 'फना', 'तारे जमीन पर', 'थ्री इडियट्स', 'तलाश', 'धूम 3', 'पीके', 'दंगल' जैसी न जाने कितनी ही फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. एक्टर जल्द ही 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे.