Close

Bigg Boss 17: ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले विनर की ट्रॉफी की फर्स्ट फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, नेटीजेंस ने बताया ट्रॉफी के लुक को डरावना (Head Of The Grand Finale, First PICS Of Winner’s Trophy Goes Viral, Fans Call It ‘Scary’)

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले में कुछ हो घंटे बचे हैं. लेकिन इस से पहले ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस-17 के विनर की ट्रॉफी की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नेटीजेंस ने ट्रॉफी के लुक पर अपना रिएक्शन दिया है.

बिग बॉस के 17वें सीजन का ग्रैंड फिनाले  28 जनवरी 2024 को रहा है. इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में जो पांच फाइनलिस्ट हैं वो हैं-अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी. अब देखना ये है कि बिग बॉस के 17वें सीजन का विनर कौन बनेगा. लेकिन बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर बीबी 17 ट्रॉफी की एक झलक वायरल हो गई.

सोशल मीडिया X (पुराना नाम ट्वीटर) पर बीबी-17 के ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी की झलक शेयर की गई है. X पर बीबी-17 के ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी की पहली झलक झलक बिग बॉस टक ने दिखाई है. देखना ये है कि बीबी के टॉप पांच फाइनलिस्ट में से ये ट्रॉफी किसी के हाथ लगती है.

वायरल हुई ट्रॉफी की तस्वीर में बड़ा सा महल बना हुआ है. जिसे गॉथिकआर्कीटेक्चरल स्टाइल में बनाया गया है. ट्रॉफी में बने हुए महल के अंदर '8' नंबर की बड़ी से आउटलाइन बनाई है. इस आउटलाइन पर कई सारे डिज़ाइन और क्रैफ्टिंग वर्क किये गए हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई, नेटीजेंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. सोशलमीडिया पर उनके कमेंट की बरसात होने लगी. किसी ने ट्रॉफी की फोटो को स्केरी बताया है तो किसी ने डेडली कहा है.

Share this article