Close

होममेड शैम्पू और कंडीशनर (Homemade Shampoo & Conditioner)

बात त्वचा की हो या बालों की, घरेलू उपाय हर तरह से आपके काम आते हैं और इनके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते. आइए जानते हैं घर बैठे शैम्पू और कंडीशनर बनाने के आसान उपाय.

होममेड शैम्पू

Homemade Shampoo & Conditioner नीम शैम्पू सामग्रीः 2 कप नीम की पत्तियां (सुखाकर पिसी हुई), 1/2 किलो बेसन, 1/2 किलो शिकाकाई पाउडर व 125 ग्राम चंदन पाउडर. विधिः नीम की पिसी हुई पत्तियां, बेसन, शिकाकाई पाउडर व चंदन पाउडर को मिलाकर एयरटाइट बॉटल में स्टोर कर लें. जब भी बाल धोने हो, तो एक कप पानी में 2 चम्मच पाउडर भिगोकर यूज़ करें. लाभः औषधि होने की वजह से नीम हर तरह से फ़ायदेमंद होता है. इससे सिर में खुजली नहीं होती और काफ़ी हद तक डैंड्रफ भी नहीं होता. शिकाकाई शैम्पू सामग्रीः 500 ग्राम शिकाकाई पाउडर, 125 ग्राम मेथी की पत्तियां (सुखाकर पिसे हुए) और 5-6 नींबू का छिलका (सुखाकर पिसा हुआ). विधिः शिकाकाई पाउडर, मेथी की पत्तियां, नींबू के छिलके को मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में रखें. जब ज़रूरत हो, तो पानी में भिगोकर लगाएं. लाभः शिकाकाई बालों के लिए फ़ायदेमंद होता है. इससे रूखे बालों में नई जान आ जाती है. एग शैम्पू सामग्रीः 1 ग्लास पानी और 2 अंडे. विधिः पानी गरम करें और इसमें अंडे फेंट लें. इस मिश्रण को छानकर बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बाल धो लें. लाभः बालों में अंडा लगाने से बाल शाइनी नज़र आते हैं. एलोवीरा शैम्पू सामग्रीः 1 टीस्पून एलोवीरा जेल या 1/2 कप एलोवीरा की पत्तियों का पेस्ट व 2 टीस्पून सामान्य शैम्पू. विधिः एलोवीरा जेल और शैम्पू को 1 कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रहने दें. यदि एलोवीरा की पत्तियां इस्तेमाल कर रही हों, तो इस्तेमाल से पहले उनका रस निकाल लें. इस मिश्रण को बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें. लाभः एलोवीरा एक तरह का कंडीशनर है. इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम बनते हैं और चमकीले नज़र आते हैं. हेल्दी शैम्पू सामग्रीः 200 ग्राम रीठा, 200 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम खस, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 10 ग्राम चंदन का तेल, आधा टीस्पून सोडियम बेंज़ोनेट, 2 लीटर पानी. विधिः सोडियम बेंज़ोनेट और चंदन के तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर रातभर भिगोकर रखें. इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि यह आधा न रह जाए. फिर इसे छानकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें. अब इसमें सोडियम बेंज़ोनेट और चंदन का तेल मिला दें. इसे स्टोर करके शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. लाभः यह शैम्पू बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है. ऑरेंज शैम्पू सामग्री: 1 अंडा, 1 टीस्पून ताज़ा ऑरेंज जूस. विधि: अंडे को ऑरेंज जूस के साथ मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. इसे बालों में लगाकर हल्का मसाज करें. 15 मिनट बाद धो दें. लाभः इससे बाल महकेंगे. टॉनिक शैम्पू सामग्री: सूखा रीठा, शिकाकाई और आंवला (प्रत्येक 100 ग्राम), 1 लीटर पानी. विधि: पानी में रीठा, शिकाकाई और आंवला रातभर डुबो कर रखें. सुबह इसे उबालें और ठंडा होने पर छानकर शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. लाभः ऐसा करने से बाल मज़बूत होते हैं.

होममेड कंडीशनर्स

Homemade Shampoo & Conditioner ऐलोवीरा कंडीशनर सामग्रीः 1/4 कप ऐलोवीरा जेल, आधे नींबू का रस और 3-4 बूंद अपनी पसंद का कोई एसेन्शियल ऑयल. विधिः ऐलोवीरा जेल में आधे नींबू का रस और अपनी पसंद का कोई एसेन्शियल ऑयल मिलाएं. शैम्पू करने के तुरंत बाद बालों में लगाएं और 3-4 मिनट बाद धो दें. लाभः ऐलोवीरा न स़िर्फ त्वचा, बल्कि बालों को भी सॉफ्ट बनता है. जोजोबा कंडीशनर सामग्रीः 1 कप गुलाब जल, 1 टेबलस्पून जोजोबा ऑयल और विटामिन ई की 10 बूंद. विधिः गुलाब जल को गुनगुना करें. इसमें जोजोबा ऑयल और विटामिन ई की बूंद मिलाएं. नहाते हुए कुछ मिनट बालों में लगाएं और गुनगुने पानी से धो दें. हल्का शैम्पू करें और ठंडे पानी से धो दें. लाभः जोजोबा ऑयल गर्मियों में धूप के प्रभाव से बालों को सुरक्षित रखता है. साथ ही बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाता है. हिना कंडीशनर सामग्री: 1 कप मेहंदी पाउडर, 2 कप दही, 1 टीस्पून जैतून का तेल. विधि: मेहंदी पाउडर, दही व जैतून के तेल को अच्छी तरह मिला लें. इसे बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं. 1 घंटे बाद बालों को पानी से धो दें. लाभः मेहंदी से बाल नर्म-मुलायम होते हैं. सुपर कंडीशनर सामग्री: गुड़हल, गेंदा, मेहंदी, तुलसी के पत्ते, पुदीने की पत्तियां और गुलाब की पंखुड़ियां. विधि: सभी फूल और पत्तियों में थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें. इसे बालों की जड़ों में लगाकर 1 घंटे तक रखें, फिर पानी से धो दें. लाभः इससे बाल मुलायम व चमकीले हो जाएंगे.  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/