कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी हॉटनेस से आग लगा रही हैं और अब उन्होंने बेहद बोल्ड फोटोशूट का एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने पहना है बैकलेस शिमरी गाउन. इस गाउन में हाई थाई स्लिट भी है जो इसको और सेक्सी बना रहा है. कियारा ने रेड पेंसिल हील्स पहनी हुई है और बाल बांधे हुए हैं.
कियारा इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वो अपनी बैक फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. कियारा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पा रहे. मनीष मल्होत्रा से लेकर, समन्था प्रभु और जाह्नवी कपूर तक ने कमेंट किए हैं. जाह्नवी ने आग यानी फायर का ईमोजी पोस्ट किया है तो वहीं समन्था ने हार्ट का और उनकी ड्रेस की भी तारीफ़ की है. मनीष मल्होत्रा ने भी फ़ायर का ईमोजी पोस्ट किया है और इक्साइटमेंट ज़ाहिर की है.
कियारा ने पोज़ भी काफ़ी सेक्सी लेकिन एलीगेंट दिए हैं और वो काफ़ी क्लासी लग रही हैं इस ड्रेस में.
बात उनके वर्क फ़्रंट की करें तो वो शेरशाह में दिखीं थी सिड के साथ और अब वरुण धवन के साथ जुग जुग जीयो में दिखेंगी.