
10 मिनट में ऐसे करें फेस्टिवल मेकअप
* 10 मिनट में फेस्टिवल मेकअप करने के लिए सबसे पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं. फिर अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. जल्दी मेकअप करना है तो व्हाइट आईशैडो लगाएं, इससे आपको फ्रेश लुक मिलेगा. अब ब्लैक काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगा लें. पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें. आख़िर में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाकर मेकअप पूरा करें. लीजिए, स़िर्फ 10 मिनट में कंप्लीट हो गया आपका फेस्टिवल मेकअप. * यदि आपके पास मेकअप के लिए 10 मिनट भी नहीं हैं, तो आप 5 मिनट में भी तैयार हो सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं. फिर अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. फिर ख़ूब सारा काजल और लिप ग्लॉस लगाएं. ऐसा करने से आपको मिनटों में फेस्टिवल लुक मिलेगा और आपका टाइम भी बच जाएगा. * यदि आपकी नींद पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण आंखों पर सूजन है तो डार्क शेड का आईशैडो अप्लाई करें. इससे आपकी आंखों की सूजन छुप जाएगी और आप फ्रेश नज़र आएंगी.यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)

यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)
Link Copied