Close

Personality Grooming: फर्स्ट इंप्रेशन को कैसे बनाएं बेस्ट इंप्रेशन? जानें ज़रूरी टिप्स (How to Make a Good First Impression: Try These Tips)

'फर्स्ट इंप्रेशन इज़ द लास्ट इंप्रेशन’ ये कहावत बिल्कुल सच है. ख़ासतौर पर आज जब दुनिया इतनी ग्लैमराइज़ हो चुकी है. लोगों में आपकी चर्चा तभी होती है, जब पहली मुलाकात में ही आप उन्हें अपने हावभाव और सही तौर-तरी़के से प्रभावित करने में सफल साबित होते हैं. कैसे जमाएं फर्स्ट इंप्रेशन? आइए जानते हैं.

अगर पहली ही मुलाकात में आप सबका दिल जीत लेना चाहती हैं, सबके मुंह से अपनी तारी़फें सुनना चाहती हैं, तो पहली बार किसी से मिलने से पहले… कहीं जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखें. आइए, जानते हैं कैसे आप पहली ही मुलाकात में लोगों की चहेती बनकर चर्चा में बनी रह सकती हैं?

जब पहली बार किसी से मिलें

जब किसी अनजान व्यक्ति से पहली बार मिलें, तो बहुत ज़्यादा बोलने की बजाय नपी-तुली भाषा में ही बात करें. बात करने का विषय सामान्य रखें. महिलाओं की आदत होती है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति से बहुत जल्दी घुल-मिल जाती हैं और अपनी पूरी बात उस एक मुलाक़ात में कह डालती हैं. इस तरह के व्यवहार से सामने वाले पर बुरा असर पड़ता है. हो सकता है कि अगली बार से वो जब भी आपसे मिले, तो बात करने से कतराए.

जब पहली बार खाने पर बाहर जाएं

हाउसवाइफ हों या फिर कामकाजी महिला, बहुत बार ऐसा होता कि किसी के साथ बाहर आपको खाने पर आमंत्रित किया जाता है. ऐसे में होटल में पहुंचते ही इस तरह से व्यवहार न करें जैसे आपको बहुत कुछ आता है या फिर मेन्यू देखते ही खाने का ऑडर देने में न लग जाएं. पहले शांति से बैठें और सामने वाले से उसकी पसंद-नापसंद पूछकर ही खाने का ऑर्डर दें.

जब पार्टी में जाएं

यदि पति कभी आपको अपनी ऑफिस पार्टी में नहीं ले जाते हैं, तो नाराज़ होने की बजाय अपने आपको बदलें. हो सकता है कि आपके पति को ऐसा लगता हो कि घर तक तो ठीक है, लेकिन घर के बाहर कई लोगों के बीच में आपको व्यवहार करने नहीं आता. बेहतर होगा कि पार्टी में जाने से पहले ही पति से सारी बातें पूछें, जैसे- कौन-कौन आ रहा है, किस तरह के लोग होंगे, आपको उनके साथ किस तरह से व्यवहार करना चाहिए आदि. पार्टी में जाने के बाद सबसे ख़ुलकर मिलें और बात करें. आत्मविश्‍वास की कमी न होने दें. घरेलू बातों के बदले सामाजिक मुद्दों पर बात करें, न कि सास-बहू की टिपिकल गॉसिप में ख़ुद को उलझाएं.


पहली बार जब किसी के घर जाएं

दोस्त, रिश्तेदार या फिर किसी ख़ास के यहां पहली बार जाने की तैयारी में हैं, तो साथ में कोई तोहफ़ा ज़रूर ले जाएं. इस छोटे से गिफ्ट के ज़रिए सामने वाले पर आप अपनी छाप छोड़ने में क़ामयाब रहेंगे.

जब पहली बार किसी पुरुष से मिलें

नए ऑफिस में जाने के बाद किसी से भी मिलते व़क्त यानी परिचय करते समय गले लगना या फिर टाइट हैंड शेक ठीक नहीं है. ख़ासतौर पर जब आप किसी पुरुष से मिल रही हों, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें. आपका गले लगाना या फिर टाइट हैंड शेक सामने वाले को बुरा लग सकता है. कई बार बहुत से लोगों को इन चीज़ों से एलर्जी होती है. ऐसे में आपका पहला इंप्रेशन ख़राब हो सकता है.

जब पहली बार कोई आपके घर आए

आपकी सहेली, पति के दोस्त, बच्चों के दोस्त या फिर आपके ऑफिस के सहयोगी जब पहली बार आपके घर आएं, तो उन्हें सहज महसूस कराने के साथ थोड़ी-बहुत औपचारिकता का ख़्याल ज़रूर रखें. अचानक से कुछ ऐसा न करें जिससे घर आए मेहमानों को बुरा लगे. उनके घर आने से पहले घर को साफ़-सुथरा रखने के साथ ख़ुद भी अच्छे से तैयार रहें. मेहमानों के सामने स़िर्फ अपनी ही बातें न करें. अपने से अलग कुछ उनकी बातें भी पूछें. उनके साथ समय बिताएं. शाम के समय बाहर कहीं घूमाने ले जाएं.

जब जाएं इंटरव्यू देने

किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने जाने से पहले इस बात को जान लें कि बहुत कुछ आपकी पहली ही मीटिंग में फाइनल हो जाता है. इंटरव्यू देते व़क्त पूरे आत्मविश्‍वास के साथ हर सवाल का जवाब दें, ड्रेसिंग पर विशेष ध्यान दें, संबंधित विषय की पूरी जानकारी रखें. इंटरव्यू देने के बाद आख़िर में अगर आपको लगता है कि आपके अनुसार ये जॉब नहीं है, तो झल्लाकर वहां से उठने की बजाय होने वाले बॉस को एक स्माइल के साथ थैंक्स बोलकर निकल जाएं, न कि सब्ज़ी मार्केट की तरह मोल-भाव करें.

सोशल ओकेज़न

सोशल गैदरिंग में आप एक साथ बहुत से लोगों से मिलते है. ऐसे में आपकी अच्छी और बुरी, दोनों बातें तेज़ी से फैलती हैं. ऐसे मौक़ों पर जाने से पहले अपना मोबाइल फोन साइलेंट पर रखें. लगातार फोन पर व्यस्त रहने से लोगों के दिमाग़ में आपकी ग़लत छवि जाएगी. बहुत ज़रूरी होने पर लोगों से एक्सक्यूज़ मी कहकर फोन पर बात करें, लेकिन लंबे समय तक नहीं. इससे लोगों के सामने आपकी अच्छी छवि बनेगी.

स्मार्ट टिप्स

  • माहौल के अनुसार ही कपड़े पहनें.
  • समय का विशेष ध्यान रखें.
  • आत्मविश्‍वास की कमी न होने दें.
  • किसी और की नकल करने की बजाय, अपना स्टाइल ख़ुद बनाएं.
  • सॉरी और थैंक्यू कहना न भूलें.
  • घर की चहारदीवारी के बाहर की ख़बरों पर भी नज़र रखें.
  • किसी से मिलते व़क्त अगर आप बैठी हैं, तो तुरंत खड़े होकर उसका स्वागत करें.
  • घर में हों या बाहर. हमेशा प्रेज़ेंटेबल दिखें.
  • बहुत ज़्यादा मेकअप करके बाहर न जाएं. इससे लोगों का ध्यान आपके व्यक्तित्व के बदले मेकअप पर जाता है.
  • चेहरे पर हमेशा स्माइल और पॉज़ीटिव अप्रोच रखें.

Share this article