Close

रितिक रोशन ने शेयर किया अपना 5 वीक-Epic बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस हुए हैरान, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने यूं किया रिएक्ट (Hrithik Roshan Shares His Five-Week Epic Body Transformation, Fans Stunned, GF Saba Azad Says, ‘Your Resilience Is)

ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर रितिक रोशन ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कीं हैं. एक्टर की ये तस्वीरें उनके जबर्दस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की हैं. अपने जबर्दस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की लेटेस्ट फोटोज पोस्ट करते हुए एक्टर ने अपने मोटिवेशन को भी शेयर किया है. एक्टर ने इसका क्रेडिट अपने पार्टनर और गर्लफ्रेंड सबा आजाद को दिया है.

अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की तैयारी में बिजी एक्टर रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मैसिव फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि एक्टर ने ये मैसिव फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए बॉडी को शेप में लाने के किया है. ये ट्रांफॉर्मेशन ऋतिक ने क्रिस गेथिन की निगरानी में किया है.

एक्टर ने ट्रांसफॉर्मेशन की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी अगस्त और अक्टूबर की फोटो का कंपेरिजन किया है. साथ ही अपने एपिक ट्रांफॉर्मशन के पीछे छिपे अपने मोटिवेशन और कड़ी मेहनत के बारे में बताते हुए एक्टर ने एक लंबा नोट लिखा. इस नोट में रितिक ने लिखा है- 5 हफ्ते. आरम्भ से अंत तक. वेकेशन से पोस्ट-शूटिंग तक. मिशन पूरा हुआ. घुटने, बैक, एंकल, शोल्डर और स्पाइन को थैंक्स. मैं आप सभी से प्यार करता हूं. अब रिलेक्स करने, स्वस्थ होने और बेहतर संतुलन को तलाश करने का समय आ गया है.

अपने ट्रांसफॉर्मेशन की इस जर्नी के सबसे मुश्किल पार्ट के बारे में बताते हुए ऋतिक ने लिखा- सबसे मुश्किल पार्ट है- अपनी इम्पोर्टेंट चीजों, अपने प्रियजनों, दोस्तों, सामाजिक अवसरों, स्कूल पीटीएम और यहां तक ​​कि काम के घंटों को ना कहना था. दूसरा सबसे कठिन पार्ट - रात 9 बजे तक बिस्तर पर पहुंच जाना.

एक्टर के एपिक ट्रांसफॉर्मेशन ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ से वायरल हो रही हैं. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने  एक्टर की पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- और यह हुआ... रिकॉर्ड टाइम में अपने गोल को हासिल करना :) एक्टर के फैंस उनकी फोटो पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.

Share this article